बुधवार, 21 अप्रैल 2010

डबरा एवं दतिया में कैण्टीन सुविधा 26 एवं 27 अप्रैल को

डबरा एवं दतिया में कैण्टीन सुविधा 26 एवं 27 अप्रैल को

ग्वालियर 20 अप्रैल 10। दतिया एवं डबरा के भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं के लिये कैन्टीन सुविधा मुहैया कराई जा रही है। जिसमें 26 अप्रैल को डबरा में एवं 27 अप्रैल को दतिया में कैन्टीन के सामान का विक्रय किया जायेगा।

       जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को प्रात: साढ़े दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक पी डब्ल्यू. डी. रेस्ट हाउस डबरा में कैन्टीन के सामान का विक्रय किया जायेगा। इसी प्रकार 27 अप्रैल को प्रात: साढ़े दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक पी डब्ल्यू. डी. रेस्ट हाउस दतिया में कैन्टीन के सामान का विक्रय किया जायेगा। जो पूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवायें सामान लेने के इच्छुक हों वह अपना पहचान पत्र दिखाकर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इस सुविधा का लाभ केवल पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं को ही दिया जायेगा। अन्य सिविलियन को नहीं दिया जायेगा। जो सैनिक विधवा अस्वस्थता के कारण सामान लेने के लिये आने में असमर्थ है वे अपना अथोरिटी  लेटर सक्षम अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित किया गया एवं परिचय पत्र अपने अधिकृत व्यक्ति को देकर उनके द्वारा सामान ले सकती हैं। केन्टीन सामान को किसी को हस्तांतरित नहीं कर सकेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: