घर-घर जाकर मतदाताओं की फोटो का सत्यापन करें- कलेक्टर
शतप्रतिशत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली व पहचान पत्र तैयार कराने के लिये बी एल ओ. को प्रशिक्षण
ग्वालियर 20 अप्रैल 10। बी एल ओ.(बूथ लेवल ऑफिसर) मतदाताओं के घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची के नाम के समक्ष अंकित फोटो उसी मतदाता का है। यदि फोटोग्राफ संबंधित मतदता का नहीं है तो ऐसे मतदाताओं से पासपोर्ट साइज के दो फोटो प्राप्त कर इन्हें निर्धारित फॉर्म पर चस्पा कर प्रविष्टि सुधार हेतु संशोधित सूची रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रस्तुत करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने आज यहां भगवत सहाय सभागार में आयोजित हुए बी एल ओ. के प्रशिक्षण में दिये। भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार शतप्रतिशत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली व फोटो परिचय पत्र तैयार कराने के मकसद से आयोजित हुए इस प्रशिक्षण में कुल एक हजार 96 बी एल ओ. ने शिरकत की। प्रशिक्षण में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बी एल ओ. को हिदायत दी कि मतदाता सूची में जिन मतदाताओं की आयु 80 वर्ष से अधिक दर्ज है उन सभी मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करें। भौतिक सत्यापन में मृत मतदाताओं की भी सूची पृथक से तैयार कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रस्तुत करें। इसी तरह माइग्रेट वोटर्स के भी पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ प्राप्त कर इनकी सूची रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को देने के निर्देश भी बी एल ओ. को दिये गये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने बताया कि जिले की जिन मतदाता सूची में 90 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के फोटो चस्पा किये जा चुके हैं, उन क्षेत्रों में शतप्रतिशत फोटो चस्पा कराने हेतु फोटो कलेक्शन करने वाले बी एल ओ. को पाँच रूपये प्रति मतदाता विशेष मानदेय दिया जायेगा। इसी तरह जिन मतदाता सूची में 90 प्रतिशत से कम फोटो चस्पा किये हुए हैं उनमें सौ फीसदी फोटो कराने हेतु फोटो कलेक्शन कराने वाले बी एल ओ. को 4 रूपये प्रति मतदाता के हिसाब से विशेष मानदेय दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त सभी बी एल ओ. को एक वर्ष पूर्ण होने पर तीन हजार रूपये वार्षिक मानदेय भी प्रदान किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें