बुधवार, 21 अप्रैल 2010

जनसुनवाई: संभागायुक्त ने सुनी फरियादें

जनसुनवाई: संभागायुक्त ने सुनी फरियादें

ग्वालियर 20 अप्रैल 10। हर मंगलवार को होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम अन्तर्गत संभागायुक्त ग्वालियर श्री एस बी. सिंह ने मोतीमहल आये सभी फरियादियों की फरियादें सुनी व उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये।

       ग्राम पठा तहसील भितरवार जिला ग्वालियर की तीन आदिवासी महिला फरियादियों ने संभागायुक्त से ऋण दिलवाने की गुहार लगाई। दरअसल तीनों आदिवासी महिलाओं के आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रकरण बनाये गये थे परन्तु अब तक ऋण प्रदाय नहीं हो सका था। संभागायुक्त ने प्रकरण संबंधित विभाग को भेजकर आवश्यक  कार्यवाही करने की हिदायत दी। ग्राम जौरासी की वृध्दा श्रीमती रज्जोबाई जिसकी जमीन नेशनल हाइवे द्वारा ले ली गई थी किन्तु अभी तक मुआवजा भुगतान नहीं हो सका, का मुआवजा दिलाने की गुहार वाला आवेदन भी जनसुनवाई में संभागायुक्त के समक्ष आया। संभागायुक्त ने प्रकरण संबंधित विभाग को अविलम्ब निराकरण के आदेश के साथ भिजवा दिया।

       अन्य फरियादियों ने भी संभागायुक्त के समक्ष अपनी फरियाद रखी। संभागायुक्त ने सभी को समझाईश देते हुए कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार अब हर मंगलवार को सभी जिला प्रमुख जनसुनवाई करते हैं। ऐसे में फरियादियों को सबसे पहले संबंधित विभाग के अधिकारी को जनसुनवाई में आवेदन करना चाहिये ताकि समस्याओं का यथा शीघ्र समाधान हो सके। फरियादियों को वरिष्ठ अधिकारियों के पास तो तभी जनसुनवाई में आना चाहिये जब संबंधित अधिकारी द्वारा निर्धारित समय में कार्यवाही न की गई हो।

 

कोई टिप्पणी नहीं: