30 अप्रैल से पहले कृषक विद्युत राहत योजना का लाभ उठाएं
ग्वालियरा, 21 अप्रैल 10/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभाग के किसानों से ''कृषक विद्युत राहत योजना'' के अंतर्गत कृषि पंपों के बकाया बिजली बिल की 50 प्रतिशत ऊर्जा प्रभार राशि और 100 प्रतिशत सरचार्ज राशि माफ की जा रही है । इसके लिए उन्होंने उपभोक्ता कृषक से अपने बिजली वितरण केन्द्र से संपर्क करने को कहा है ।
उपभोक्ता कृषक 30 अप्रैल से पहले अपने निकट के वितरण केन्द्र में जाकर ''कृषक विद्युत राहत योजना'' का लाभ उठा सकते हैं । इस योजना के अनुसार 31 मार्च 2009 की स्थिति में 10 एचपी क्षमता तक के कृषि पंप उपभोक्ता की बकाया राशि के ऊर्जा प्रभार की 50 प्रतिशत राशि राज्य शासन द्वारा और 100 प्रतिशत सरचार्ज की राशि बिजली कम्पनी द्वारा वहन की जाएगी ।
उपभोक्ता कृषकों द्वारा दी जाने वाली 50 प्रतिशत ऊर्जा प्रभार की राशि के भुगतान हेतु दो विकल्प उपलब्ध कराये गये हैं । विकल्प-''एक'' के अन्तर्गत 50 प्रतिशत ऊर्जा प्रभार की राशि एक मुश्त भुगतान करने पर कृषि पंप उपभोक्ता को 50 प्रतिशत ऊर्जा प्रभार की छूट के साथ-साथ 100 प्रतिशत सरचार्ज की राशि माफ कर दी जाएगी । साथ ही एक मुश्त जमा की गई राशि पर कृषकों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट का भी लाभ दिया जाएगा ।
विकल्प-''दो'' के अंतर्गत कृषि पंप उपभोक्ताओं को किश्तों में भुगतान की सुविधा दी गई है । इसके अंतर्गत 50 प्रतिशत ऊर्जा प्रभार की राशि का भुगतान 4 समान छ: माही किश्तों में किया जा सकेगा । यदि कृषि पंप उपभोक्ता द्वारा 30 अप्रैल तक 3 किश्तों का एक साथ भुगतान कर दिया जाता है, तो उन्हें 7.5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट का लाभ दिया जाएगा । इसके अलावा कृषि पंप उपभोक्ता 30 अप्रैल तक दो किश्तों का एक साथ भुगतान करने पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट का लाभ ले सकता है । विकल्प-''दो'' के अंतर्गत पहली किश्त का भुगतान 30 अप्रैल तक किया जाना आश्यक है । यदि कृषि पंप उपभोक्ता द्वारा किश्तों का नियमित भुगतान किया जाता है, तो उसके बिल की सरचार्ज राशि माफ कर दी जाएगी ।
डायलर टोन भी दे रही है संदेश
म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के किसी भी मैदानी अधिकारी से मोबाइल पर संपर्क करें तो एक अनूठी ''डायलर टोन'' बज उठती है । साधारण ''रिंग''-रिंग'' की जगह एक महिला की आवाज गूंजती है, जो किसान राहत योजना की जानकारी देती है । बकायादार पम्प कनेक्शन धारक किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना में पुराना हिसाब क्लियर करने पर भारी छूट का ऑफर दिया जा रहा है । कंपनी ने बताया है कि यह डायलर टोन खासतौर पर मैदानी अधिकारियों के मोबाइल पर शुरू की गई है । दरअसल अक्सर किसानों के फोन उन्हें आते रहते हैं । इससे कृषकों को राहत योजना की जानकारी भी मिल रही है । कई किसानों ने इस अनूठी पहल की तारीफ भी की है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें