संभागायुक्त ने बैठक में औद्योगिक विकास का संकल्प दोहराया. , दिया उद्योगों को सहयोग और सुरक्षा का आश्वाश्न
ग्वालियर, 21 अप्रैल 10/ संभागायुक्त ग्वालियर ने आज पुलिस महानिरीक्षक द्वय श्री अरविन्द कुमार तथा श्री संजय झा के साथ क्षेत्र के औद्योगिक परिदृश्य की समीक्षा की । बैठक में जिला कलेक्टर ग्वालियर श्री आकाश त्रिपाठी व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ साथ औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल थे ।
संभागायुक्त ने राज्य शासन के औद्योगिक विकास के संकल्प को दोहराते हुए उद्योगों की स्थापना और संचालन आदि में पूरा सहयोग एवं सुरक्षा का आश्वासन दिया । उन्होंने नये उद्योगों के लिये जमीन की कमी को दूर करने, औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं को अधिक सुदृढ़ बनाने तथा अतिक्रमण आदि हटवाने की भी बात कही । ज्ञातव्य हो कि संभागायुक्त श्री एस.बी. सिंह क्षेत्र के उद्योगों की स्थिति जानने की दृष्टि से दस दिवस पूर्व समीप के औद्योगिक क्षेत्रों मालनपुर और बानमौर आदि का दौरा कर चुके हैं । उन्होनें कई औद्योगिक इकाईयों का भी भ्रमण किया तथा उनके मालिकों से भी समस्याओं आदि पर बातचीत की ।
बैठक में श्री जी.डी.लड्डा अध्यक्ष चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज तथा बानमौर इण्डस्ट्रीयल एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री के.आर.अष्ठाना ने उद्योगपतियों की परेशानियों को उजागर किया । साथ ही उन्होंने बानमौर औद्योगिक क्षेत्र के विकास एवं उद्यमियों द्वारा छोटे छोटे उद्योगों की स्थापना पर बल दिया । उन्होनें कहा कि इससे अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे ।
बैठक में औद्योगिक केन्द्र विकास निगम के प्रबन्ध संचालक श्री के.के. तिवारी ने उद्योग विभाग द्वारा हस्ताक्षरित किये गये एम.ओ.यू.के क्रियान्वयन की मौजूदा स्थिति की जानकारी प्रस्तुत की । उन्होंने दतिया, शिवपुरी, मुरैना, ग्वालियर मालनपुर, बानमौर तथा साडा क्षेत्र में प्रस्तावित नये उद्यमों की स्थापना सम्बन्धी प्रयासों की ताजा स्थिति से अवगत कराया ।
बैठक में मुख्य अभियन्ता मध्य प्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी श्री एस.के.पचनंदा ने उद्योगों को निरन्तर 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति किये जाने की जानकारी दी । बैठक में उपायुक्त सुश्री शशिकला खत्री, अपर आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी साड़ा श्री एम.पी.पटेल, वन संरक्षक श्री आर.बी.सिन्हा, संयुक्त संचालक नगर निवेश श्री वी.के.शर्मा के अलावा मुरैना, ग्वालियर शिवपुरी, गुना व मालनपुर के महाप्रबन्धक भी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें