जलकर अमले ने वसूले 9 लाख 39 हजार तथा 29 नल कनेक्शन काटै।
आज अवकाश से दिन में भी जमा होगा जलकर।
ग्वालियर दिनांक-27.03.2010- कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई. श्री बाथम द्वारा बताया गया कि आज नगर निगम के जलकर वसूली अमले द्वारा नगर के विभिन्न उपखण्डीय कार्यालयों में शिविरों के माध्यम से एवं घर घर संपर्क कर लगभग 9 लाख 39 हजार 776 रुपए की वसूली की गई। वहीं चारों उपखण्ड में जलकर जमा न करने वाले लगभग 29 उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे गए।
कार्यपालनयंत्री पी.एच.ई. एस.एल. बाथम द्वारा बताया गया कि निगमायुक्त द्वारा समस्त जलकर वसूली अमले को निर्देशित किया गया है कि अवकाश के दिनों में भी जलकर की वसूली निरन्तर जारी रहे तथा इसी क्रम में जलकर वसूली के सभी कार्यालयों पर आज प्रात: 8:00 बजे से सांय 6:00 बजे तक जलकर के बिल जमा किये जावेंगे। तीनों उपनगरीय क्षेत्रों में इस अभियान के तहत आज उपभोक्ताओं ने उत्साह से जलकर जमा कराया जिसमें सहायकयंत्री उपखण्ड लश्कर पूर्व जागेश श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी में बताया है कि आज दिनांक 27 मार्च 2010 को उपखण्ड लश्कर पूर्व में जलकर वसूली अभियान के तहत कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें 2,83,675/- राशि वसूल की। साथ ही जलकर जमा न करने वाले 11 उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे गए। वहीं सहायकयंत्री उपखण्ड ग्वालियर संदीप दुबे द्वारा दी गई जानकारी में बताया है कि आज दिनांक 27 मार्च 2010 को उपखण्ड ग्वालियर में जलकर वसूली अभियान के तहत कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें 70,000/- राशि वसूल की साथ ही जलकर जमा न करने वाले 10 उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे गए। वहीं उपखण्ड मुरार के सहायक यंत्री ए.पी.एस. भदौरिया द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि आज दिनांक 27 मार्च को उपखण्ड मुरार से 3,58,403/- रू. जलकर वसूली यह अभियान के माध्यम से की गई। वहीं उपखण्ड लश्कर पश्चिम के सहायक यंत्री डीके गुप्ता एवं अरवैल शर्मा द्वारा जानकारी दी गई की आज दिनांक 27 मार्च को उपखण्ड लश्कर पश्चिम से जलकर वसूली के रुप में 2,27,698/- राशि वसूल की गई। साथ ही जलकर जमा न करने वाले 8 उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें