सोमवार, 5 अप्रैल 2010

15 दिवस में सीवर प्रोजेक्ट द्वारा लगभग 20 वार्डों में सीवर सफाई की।

15 दिवस में सीवर प्रोजेक्ट द्वारा लगभग 20 वार्डों में सीवर सफाई की।

 

ग्वालियर दिनांक-27.03.2010& कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी परियोजना खण्ड द्वारा बताया गया कि माननीय महापौर महोदया एवं आयुक्त नगर निगम के निर्देशों के तारम्य में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ग्वालियर परिक्षेत्र ग्वालियर द्वारा नगर निगम ग्वालियर से प्राप्त सीवर संक्शन मशीन से विगत 15 दिन में लगभग 20 वार्डो में जहॉ लम्बे समय से सीवर चौक की समस्या उत्पन्न हो रही थी एक अभियान चलाकर सीवर सफाई का कार्य पूर्ण कराया गया हैं। सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड 3 द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि इस 15 दिवस में नदी पार टाल, मरघट रोड, वार्ड क्र. 23 सुरेश नगर वार्ड क्र. 22 पाठक कॉलोनी वार्ड क्र. 52 जनकपुरी बजरगगढ की पुलिया वार्ड 51 कोडेरा कोठी वार्ड 48 नाका चन्द्रवदनी झॉसी रोड पुलिस थाना वार्ड 58 पारख जी का बाडा वार्ड 43 चेतकपुरी मेन रोड वार्ड 58 जवाहर कॉलोनी वार्ड 54 निम्बाजी की खोह वार्ड 37 रेसकोर्स रोड रेल्वे कॉलोनी पुलिया के नीचे वार्ड 30 पाठक कॉलोनी गुढा भेंरो बाबा की बगिया 13 बटालियन वार्ड 52 तथा वार्ड क्र0. 37 में लक्क्डखाना जम्बूर खाना मामा का बाजार वार्ड 58 में ए.जी. ऑफिस कम्पू चेतकपुरी, चन्द्रवदनी का नाका झॉसी रोड, वार्ड 51 में सिकंदर कम्पू सैनिक कॉलोनी वार्ड 53 में जनकपुरी सिधी कॉलोनी वार्ड 51 में शीतला कॉलोनी मुर्गी फार्म रोड, वार्ड 20 में गोवर्धन कॉलोनी, वार्ड 3 घोसीपुरा तथा वार्ड 52 में प्रीतमपुरम कॉलोनी गुढा पाठक कॉलोनी एकता कॉलोनी पोस्टमेंन कॉलोनी में सीवर समस्या का निदान किया गया है। सहायक यंत्री द्वारा उपरोक्त पालन प्रतिवेदन माननीय महापौर महोदय तथा निगमायुक्त को प्रस्तुत किया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: