सोमवार, 5 अप्रैल 2010

अवकाश में आज भी जमा होगा सम्पत्तिकर। वसूली अभियान के तहत 13 लाख रू. जमा हुये।

अवकाश में आज भी जमा होगा सम्पत्तिकर। वसूली अभियान के तहत 13 लाख रू. जमा हुये।

 

ग्वालियर दिनांक-27.03.2010- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देश पर नगर के सम्पत्तिकर वसूली दल द्वारा आज फूलबाग, थाटीपुर, कम्पू, महाराजपुरा इण्डस्ट्रीयल एरिया में बडे बकायादारों से चर्चा कर 13 लाख रू. से अधिक राशि सम्पत्तिकर के रूप में वसूल किये गये। आज भी नगर निगम का अमला बडी कुडकी की कार्यवाही किये जाने के अपने मंसूबे को पूरा नही कर पाया क्योंकि जहॉ-जहॉ बडे बकायदारों के यहॉ निगम का वसूली दल पहुॅचा वहॉ नागरिकों द्वारा स्वेच्छा से बडी मात्रा में सम्पत्तिकर अदा किया। इण्डस्ट्रीयल एरिया बाराघाट तथा पिण्टो पार्क में लगभग 10 लाख रू. से अधिक बकायदारोें द्वारा सम्पत्तिकर का भुगतान किया गया। उपायुक्त श्री अभयराजनगॉवकर द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 28 मार्च 2010 को रविवार के अवकाश के बावजूद सभी क्षेत्रों में सम्पत्तिकर जमा करने संबंधी सभी कार्यालय खुले रहेंगे तथा प्रात: 8:00 बजे से सांय 6:00 बजे तक नगर निगम के सिटीजन सर्विस सेन्टर ढोली बुआ का पुल, टाउन होल महाराज बाडा तथा सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर सम्पत्तिकर वसूल किया जावेगा तथा निगम का सम्पत्तिकर अमला औद्योगिक क्षेत्र पिन्टो पार्क, महाराजपुरा तथा महाराजबाडा एवं मुरार एवं ग्वालियर क्षेत्र में कुछ बडे बकायदारों के यहॉ कुर्की तथा तालाबंदी की कार्यवाही संपादित करेगा। नगर निगम के सम्पत्तिकर वसूली अमले द्वारा अभी तक लगभग 11 करोड से अधिक की राशि सम्पत्तिकर के रूप में जमा कर दी गई है तथा निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्राधिकारियों को उनके क्षेत्रों के बडे बकायादारों के सूची बनाये जाने के निर्देश भी दिये गये जिसके क्रम में आज विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों से संबंधित 50 बडे बकायदारों की सूची निगमायुक्त को उपलब्ध करा दी गई है। संभावना है कि कल से वसूली अभियान के अन्तिम 3 दिन में शत प्रतिशत क्षेत्रों में बडी संख्या में कुर्की तथा तालाबंदी की कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: