शुक्रवार, 9 अप्रैल 2010

भ्रातृ शोक में भी राज्यमंत्री श्री कुशवाह को गरीबों की चिंता

भ्रातृ शोक में भी राज्यमंत्री श्री कुशवाह को गरीबों की चिंता

ग्वालियर 08 अप्रैल 10। गृह, परिवहन एवं जेल राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह गरीबों के प्रति कितने संवेदनशील हैं इसका परिचय आज उनके निज निवास हारकोटासीर में देखने को मिला। श्री कुशवाह अभी अपने छोटे भाई श्री लेखराज कुशवाह के आसमयिक निधन से उबरे भी नहीं कि उन्होंने 48 हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान मद से 93 हजार 550 रूपये के चैकों का वितरण किया। उनकी मानवीयता का एक और उदाहरण यह है कि उन हितग्राहियों में भी जो निशक्त व्यक्ति थे उनको पहले प्राथमिकता से चैक उपलब्ध कराये ताकि निशक्त व्यक्तियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर पूर्व महापौर श्री माधव शंकर इन्द्रापुरकर भी उपस्थित थे।

       यही नहीं गत चार अप्रैल को भी उन्होंने 24 गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को 59 हजार 200 रूपये की राशि के चैक दिये थे। उन्होंने अपने छोटे भाई की मृत्यु के नौ दिन के ही अंदर 72 लोगों को एक लाख 52 हजार 750 रूपये की राशि उपलब्ध कराई है। यह उनके संवेदनशील एवं उनके अंदर की मानवीयता का ही परिचायक है। ज्ञातव्य हो कि राज्यमंत्री श्री कुशवाह के छोटे भाई श्री लेखराज कुशवाह का 30 मार्च 2010 को तड़के 3.30 बजे निधन हो गया था।

 

कोई टिप्पणी नहीं: