शनिवार, 24 अप्रैल 2010

जलप्रदाय से संबंधित शिकायत का तत्काल निराकरण हो : निगमायुक्त

जलप्रदाय से संबंधित शिकायत का तत्काल निराकरण हो : निगमायुक्त

ग्वालियर दिनांक- 23.04.2010-   निगमायुक्त डॉ. पवन कमार शर्मा द्वारा कार्यपालनयंत्री, जलप्रदाय संधारण खण्ड क्र.1 के अधीन कार्यरत विभिन्न उपखण्डों की जलप्रदाय व्यवस्था से संबंधित शिकायतों एवं उनके तत्काल निराकरण हेतु निम्नानुसार कन्ट्रोल रूम गठित किये गये हैं।

       जलप्रदाय संधारण उपखण्ड लश्कर पश्चिम क्षेत्र-1 के कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी जगदीश शर्मा, प्रभारी उपायुक्त इसके प्रभारी सहायकयंत्री अरविन्द्र शर्मा मो.न. 9406915931 एवं उपयंत्री संजय सोलंकी 9406915923 होंगे। जलप्रदाय संधारण उपखण्ड लश्कर पश्चिम क्षेत्र-2 के कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी जगदीश शर्मा, प्रभारी उपायुक्त इसके प्रभारी सहायकयंत्री डी.के. गुप्ता मो.न. 9406915926 एवं उपयंत्री संजय सोलंकी 9406915923 होंगे।

       जलप्रदाय संधारण उपखण्ड लश्कर पूर्व के कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी जगदीश शर्मा/डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, प्रभारी उपायुक्त इसके प्रभारी सहायकयंत्री जागेश श्रीवास्तव मो.न. 9406915904 एवं उपयंत्री हरिविलास माहौर 9406915918 होंगे। जलप्रदाय संधारण उपखण्ड ग्वालियर (क्षेत्रीय कार्यालय तानसेन नगर) के कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी गुलाबराव काले प्रभारी उपायुक्त इसके सहायकयंत्री संदीप दुबे मो.न. 9406915935 एवं उपयंत्री एस.पी. श्रीवास्तव 9406915928 होंगे। जलप्रदाय संधारण उपखण्ड मुरार के कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, प्रभारी उपायुक्त इसके प्रभारी सहायकयंत्री ए.पी.एस. भदौरिया मो.न. 9406915905 एवं उपयंत्री राजीव पाण्डेय 9406915952 होंगे।

       निगमायुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिये गये हैं कि प्रभारी उपायुक्त अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु सतत निगरानी एवं समन्वय करेंगे तथा हाईडे्रंटस का पर्यवेक्षण करेंगे। प्रत्येक उपखण्डीय कन्ट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं प्रभारी सहायकयंत्री द्वारा शिकायतों पर की गई कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत करायेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: