पेयजल वितरण व्यवस्था सुचारू एवं सुदृढ़ रहे : डॉ. पवन शर्मा
ग्वालियर दिनांक- 23.04.2010- निगमायुक्त डॉ. पवन कमार शर्मा द्वारा पेयजल वितरण व्यवस्था को सुचारू एवं सुदृढ़ बनाये जाने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित टंकियों पर अधिकारियों/कर्मचारियों को दायित्व सौंपे जाते है।
उपखण्ड लश्कर पश्चिम क्षेत्र-1 टंकी गोरखी नवीन के प्रभारी उपयंत्री टंकी के बाल्ब खोलने के लिये महेश सविता, उपखण्ड लश्कर पश्चिम क्षेत्र-1 टंकी गोरखी पुरानी के प्रभारी उपयंत्री टंकी के बाल्ब खोलने के लिये संतोष सविता, उपखण्ड लश्कर पश्चिम क्षेत्र-1 टंकी संजय नगर के प्रभारी उपयंत्री टंकी के बाल्ब खोलने के लिये नरेश राठौर, उपखण्ड लश्कर पश्चिम क्षेत्र-2 टंकी सिकंदर कम्पू के प्रभारी उपयंत्री संजय टंकी के बाल्ब खोलने के लिये विनोद सविता, उपखण्ड लश्कर पश्चिम क्षेत्र-1 टंकी जयेन्द्रगंज के प्रभारी उपयंत्री अनूप चौधरी टंकी के बाल्ब खोलने के लिये कमलकिशोर, नारायण, ब्रजेश, शिवदयाल, लश्कर पूर्व क्षेत्र-1 टंकी लक्ष्मणतलैया के प्रभारी उपयंत्री हरिविलास सिंह माहौर टंकी के बाल्ब खोलने के लिये नारायण, फिरोज, विनोद, उपखण्ड लश्कर पूर्व क्षेत्र-2 टंकी आमखो के प्रभारी उपयंत्री अनूप चौधरी एवं बाल्ब खोलने के लिये दशरथ सिंह, अजय सिंह, नरेश, राजकुमार, उपखण्ड लश्कर पूर्व क्षेत्र-2 टंकी मुड़िया पहाड़ के प्रभारी उपयंत्री अनूप चौधरी एवं बाल्ब खोलने के लिये अमर सिंह, जानेमन खां, देवेन्द्र शर्मा, सुरेश शर्मा, उपखण्ड ग्वालियर टंकी नूरगंज के प्रभारी उपयंत्री विष्णुपाल एवं बाल्ब खोलने के लिये प्रेम सिंह, रामसेवक, उपखण्ड मुरार टंकी ठाटीपुर के प्रभारी उपयंत्री राजीव पाण्डे एवं बाल्ब खोलने के लिये लाखन, अमर सिंह, उपखण्ड मुरार टंकी मुरार के प्रभारी उपयंत्री आदित्य पाण्डे एवं बाल्ब खोलने के लिये अरविन्द्र, उपखण्ड सिविल उपखण्ड मोतीझील टंकी रक्कास टैंक के प्रभारी उपयंत्री हेमंत शर्मा एवं बाल्ब खोलने के लिये अकबर खां एवं रामदयाल तैनात रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें