अवकाश स्वीकृत की अनुशंसा के लिये अधिकारी नियुक्त
ग्वालियर 21 अप्रैल 10। कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने एक आदेश जारी कर शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों (राज्य स्तरीय/ संभाग स्तरीय/ न्यायपालिका के कार्यालयों को छोड़कर) के अवकाश स्वीकृत किये जाने एवं मुख्यालय छोड़ने की अनुमति की अनुशंसा के लिये अधिकारी नियुक्त किये हैं।
आदेश के तहत नगर पालिका निगम ग्वालियर क्षेत्र के लिये आयुक्त सह प्रमुख जनगणना अधिकारी नगर पालिक निगम ग्वालियर को अवकाश की अनुशंसा का अधिकार दिया है। इसी प्रकार अनुविभाग ग्वालियर, डबरा व भितरवार के लिये संबंधित अनुविभागीय अधिकारी सह अनुभाग जनगणना अधिकारी को अवकाश स्वीकृति की अनुशंसा का अधिकार दिया गया है। वहीं छावनी परिषद मुरार के लिये मुख्य अधिशासी अधिकारी सह चार्ज जनगणना अधिकारी छावनी परिषद मुरार की अनुशंसा मान्य होगी।
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर जिले में जनगणना 2011 का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के उद्देश्य से गत 8 अप्रैल को कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी कार्यालय द्वारा एक आदेश जारी कर शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृत किये जाने एवं मुख्यालय छोड़ने की अनुमति दिये जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
जनगणना के कार्य में प्रगणक एवं सुपरवाईजरों की नियुक्तियां नगर पालिक निगम ग्वालियर क्षेत्र में आयुक्त सह प्रमुख जनगणना अधिकारी नगर पालिक निगम ग्वालियर एवं अन्य नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित चार्ज जनगणना अधिकारी द्वारा की गई है। ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त आदेश जारी किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें