ग्वालियर में शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर का पब्लिक हेल्थ प्रशिक्षण संस्थान
चिकित्सकों को प्रशिक्षण के साथ एक वर्षीय डिप्लोमा भी मिलेगा
स्वास्थ्य आयुक्त एवं पी एच एफ आई. के अधिकारियों ने संस्थान स्थल का लिया जायजा
ग्वालियर 22 अप्रैल 10। पब्लिक हेल्थ विषय में चिकित्सकों को प्रशिक्षित करने के लिये देश के जाने माने प्रशिक्षण संस्थानों में शुमार नई दिल्ली, हैदराबाद व गाँधी नगर की तर्ज पर ग्वालियर में भी जल्द ही राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण संस्थान शुरू होने जा रहा है। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को जनोन्मुखी बनाने के लिये लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा की पहल पर खुलने जा रहे इस प्रशिक्षण संस्थान को मूर्तरूप देने के लिये अगले माह राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग एवं पब्लिक हेल्थ फेडरेशन ऑफ इंडिया (पीएचएफआई.) नई दिल्ली के मध्य एम ओ यू. (करार नामा) संभावित है। आगामी अगस्त माह से ग्वालियर में पब्लिक हेल्थ प्रशिक्षण संस्थान के शुरू होने की संभावना है। इस संस्थान द्वारा पब्लिक हेल्थ विषय में एक वर्षीय पाठयक्रम का डिप्लोमा भी प्रदान किया जायेगा।
पब्लिक हेल्थ संस्थान खोलने के सिलसिले में आज राज्य के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त डॉ. मनोहर अगनानी के साथ पब्लिक हेल्थ फेडरेशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली के अधिकारी द्वय डॉ. संजय जोड़पे व डॉ. अजय सर्राफ ने ग्वालियर स्थित राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन व संचार संस्थान तथा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र का जायजा लिया। इस अवसर पर पब्लिक हेल्थ संस्थान के सलाहकार के रूप में नियुक्त किये गये डॉ. एस के. श्रीवास्तव तथा संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ. एच एस. शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर के उक्त दोनों संस्थानों के परिसरों को पब्लिक हेल्थ प्रशिक्षण संस्थान के लिये विकसित करने का विभाग ने निर्णय लिया है।
स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. मनोहर अगनानी एवं पी एच एफ. आई नई दिल्ली के अधिकारियों ने राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान पहुँचकर यहाँ मौजूद अधोसंरचना का बारीकी से जायजा लिया। अधिकारियों के दल ने खासकर इस संस्थान के प्रशिक्षण कक्ष, ऑडीटोरियम, व आवासीय व्यवस्था आदि का ऑंकलन का पब्लिक हेल्थ संस्थान के परिप्रेक्ष्य में किया। स्वास्थ्य आयुक्त व पी एच एफ आई.के अधिकारियों ने बाद में राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान तथा एच एफ डब्ल्यू टी सी. की फैकल्टी टीम तथा दोनों संस्थाओं के प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों की बैठक भी ली। स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. मनोहर अगनानी ने बैठक में निर्देश दिये कि उक्त दोनों संस्थाओं में अधोसंरचनागत सुधार कार्य अगले दो माह के भीतर हर हालत में पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि इस कार्य की प्रतिदिन मॉनीटरिंग करें और इस बात का ध्यान रखें कि सभी कार्य इस प्रकार से मूर्त रूप लें जो एक राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण संस्थान के लिये आवश्यक मापदण्डों को पूरा करते हों।
बैठक में बताया गया कि पब्लिक हेल्थ प्रशिक्षण संस्थान खोलने में आने वाली लागत राज्य शासन व राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा वहन की जायेगी। इस संस्थान में फिलहाल 60 प्रशिक्षणार्थियों के रहने व उन्हें प्रशिक्षण देने की अत्याधुनिक सुविधायें जुटाईं जा रहीं हैं। स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. मनोहर अगनानी ने बताया कि ग्वालियर में पब्लिक हेल्थ संस्थान खुल जाने पर प्रदेश के चिकित्सकों को दूसरे प्रदेशों के संस्थानों में प्रशिक्षण के लिये भेजने की जरूरत नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि पब्लिक हेल्थ प्रशिक्षण के माध्यम से चिकित्सकों में इस प्रकार से क्षमता विकसित की जाती है, जिससे वह लोक स्वास्थ्य से जुड़े विविध पहलुओं से वाकिफ हों और आम आदमी तक शासन की स्वास्थ्य सेवाओं को सुगमता से पहुँचा सकें। ग्वालियर में खुलने जा रहे पब्लिक हेल्थ प्रशिक्षण संस्थान में कम्प्यूटर लेव, ई-लाइव्रेरी व सामान्य पुस्तकालय सहित अन्य वो सभी अत्याधुनिक तकनीकी सुविधायें मौजूद रहेंगी, जो बेहतर व प्रभावी प्रशिक्षण के लिये आवश्यक हैं। इन सुविधाओं में हर प्रशिक्षणार्थी के लिये लेपटॉप व सम्पूर्ण परिसर को इंटरनेट सुविधायुक्त करने के लिये वाई-फाई सिस्टम जैसी सुविधायें शामिल हैं।
स्वास्थ्य आयुक्त ने संस्थान शुरू होने से पूर्व क्षमतावान व पब्लिक हेल्थ में प्रशिक्षण लेने के इच्छुक चिकित्सकों को चिन्हित करने की हिदायत भी संबंधित अधिकारियों को बैठक में दी। उन्होंने कहा कि इसके लिये अभी से चिकित्सकों की स्क्रीनिंग कर लें, ताकि संस्थान के अधोसंरचनागत कार्य पूर्ण होते ही प्रशिक्षण सत्र शुरू कराया जा सके। ग्वालियर में खुलने जा रहे राष्ट्रीय स्तर के पब्लिक हेल्थ प्रशिक्षण संस्थान का संचालन राज्य शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा पी एच एफ आई. द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। संस्थान में चिकित्सकों को प्रशिक्षित करने के लिये विशेषज्ञ फैकल्टी टीम का इंतजाम भी राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग एवं पी एच एफ आई. द्वारा की जायेगी।
मॉनीटरिंग के लिये उच्च स्तरीय समिति
राष्ट्रीय स्तर के पब्लिक हेल्थ प्रशिक्षण संस्थान के लिये एक मॉनीटरिंग समिति भी बनाई जायेगी। बैठक में बताया गया कि इस समिति में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, विभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, यूनीसेफ व इस जैसी अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा अन्य विषय विशेषज्ञ शामिल रहेंगे। वर्ष में कम से कम दो बार इस समिति की बैठक होगी।
पोषण पुनर्वास केन्द्र व एस एन सी यू. का भी लिया जायजा
मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिये किये गये प्रयासों की पब्लिक हेल्थ फेडरेशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली के अधिकारी द्वय डॉ. संजय जोड़पे व डॉ. अजय सर्राफ ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। ग्वालियर में पब्लिक हेल्थ प्रशिक्षण संस्थान शुरू करने के सिलसिले में आये अधिकारी द्वय ने स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. मनोहर अगनानी के साथ यहाँ ठाठीपुर स्थित पोषण एवं पुनर्वास केन्द्र तथा जिला चिकित्सालय मुरार में स्थापित किये गये एस एन सी यू. (नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई) का अवलोकन किया। इन संस्थाओं से मुहैया कराई जा रहीं स्वास्थ्य सेवाओं से अधिकारी द्वय काफी प्रसन्न दिखाई दिये। अधिकारी द्वय ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिये किये गये प्रयासों की भी सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें