गर्मी की छुट्टियों में भी दो हजार से अधिक शालाओं के सवा दो लाख बच्चों को मिलेगा मध्यान्ह भोजन
ग्वालियर 09 अप्रैल 10। ग्रीष्मकालीन अवकाश मई जून माह में भी प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के बच्चों को मध्यान्ह भोजन प्रदान किया जायेगा। इस योजना के माध्यम से ग्वालियर जिले की 1537 प्राथमिक शालाओं के एक लाख 55 हजार तथा 598 माध्यमिक शालाओं के 61 हजार बच्चों को मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जायेगा। इसके लिये अवकाश के दिनों में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक विद्यालय आवश्यक रूप से खोले जावेंगे।
मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शासन के निर्देशानुसार मई जून माह में 61 दिन में प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में दर्ज बच्चों को मध्यान्ह भोजन प्रतिदिन की भाँति वितरित किया जायेगा। श्री शर्मा ने कहा कि नगर निगम ग्वालियर क्षेत्र की शालाओं में मध्यान्ह भोजन स्वयं सेवी संगठन साधना महिला मण्डल इंदौर के माध्यम से तथा नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं में स्व सहायता समूहों के माध्यम से वितरित किया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत भी 309 प्राथमिक शालाओं 67 अनुदान प्राप्त शालाओं, 19 मदरसा, 34 बाल श्रमिक विद्यालय के 49 हजार 25 छात्र-छात्राओं को तथा माध्यमिक शालाओं के अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र के 100 माध्यमिक शालाओं, 34 अनुदान प्राप्त शालाओं के 16 हजार 617 बच्चे लाभान्वित होंगे। इसी प्रकार नगर पालिका क्षेत्र डबरा में प्राथमिक स्तर की 16 संस्थाओं के 3 हजार 643 तथा माध्यमिक स्तर की 11 शालाओं के 2 हजार 480 को, नगर पंचायत पिछोर के 6 प्राथमिक शालाओं के 747 छात्र तथा 3 माध्यमिक शालाओं के 565 छात्र-छात्राओं को, नगर पंचायत बिलौआ के अन्तर्गत 6 प्राथमिक शालाओं के 868 छात्र, 3 माध्यमिक शालाओं के 462 छात्र-छात्राओं, नगर पंचायत भितरवार के अन्तर्गत 6 प्राथमिक शालाओं के एक हजार 41 छात्रों तथा 3 माध्यमिक शालाओं के 472 छात्र-छात्राओं तथा नगर पंचायत आंतरी के अन्तर्गत 5 प्राथमिक शालाओं के 706 छात्र तथा 4 माध्यमिक शालाओं के 410 छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन वितरित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण अंचल की एक हजार 69 शालाओं के 99 हजार 573 छात्र-छात्राओं को तथा 440 माध्यमिक शालाओं के 40 हजार 276 छात्र छात्राओं को 745 स्व सहायता समूहों के माध्यम से ग्रीष्मकालीन अवकाश अवधि में मध्यान्ह भोजन दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें