शनिवार, 10 अप्रैल 2010

लक्ष्यों की पूर्ति के लिये आमंत्रित आवेदन पत्रों का चयन लाटरी पध्दति से

लक्ष्यों की पूर्ति के लिये आमंत्रित आवेदन पत्रों का चयन लाटरी पध्दति से

ग्वालियर 09 अप्रैल 10। राष्ट्रीय सफाई कामगार वित्त एवं विकास निगम की योजनान्तर्गत वर्ष 2009-10 में दिये गये लक्ष्यों के आमंत्रित आवेदन पत्रों का 15 अप्रैल को लाटरी पध्दति से चयन किया जायेगा।

       जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित ग्वालियर के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय सफाई कामगार, वित्त एवं विकास निगम की योजना के अन्तर्गत एक टाटा मैजिक, एक मारूति वैन, एक टेन्ट हाउस और 10 सामान्य योजना के लक्ष्य प्राप्त हुये थे। इन लक्ष्यों के लिये आवेदन आमंत्रित कर, लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर चयन समिति ने लाटरी पध्दति से चयन करने का निर्णय लिया है। इसके लिये अपर कलेक्टर श्री आर के. मिश्रा के कक्ष में 15 अप्रैल को दोपहर दो बजे लाटरी पध्दति से चयन किया जायेगा। लाटरी पध्दति से चयन के समय हितग्राही भी उपस्थित रह सकते हैं। आवेदनकर्ता के अनुपस्थित रहने पर अंतिम निर्णय चयन समिति का होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: