बुधवार, 7 अप्रैल 2010

समाधान ऑन लाइन में मुख्यमंत्री ने किया जनसमस्याओं का समाधान

समाधान ऑन लाइन में मुख्यमंत्री ने किया जनसमस्याओं का समाधान

ग्वालियर 06 अप्रैल 10। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज समाधान ऑन लाइन में करीबन एक दर्जन जिला कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीधे बात कर जनसमस्याओं का समाधान कराया। उन्होंने संभाग के शिवपुरी जिले की एक समस्या का समाधान भी किया। यहां कलेक्ट्रेट स्थित एन आई सी. के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में संभागायुक्त श्री एस बी. सिंह, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर, अपर कलेक्टर श्री आर के. जैन व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्थित शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय से संबंधित एक शिकायत का निराकरण करने के लिये शिवपुरी कलेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस महाविद्यालय के सुश्री रेखा धूलिया सहित 11 भृत्यों ने सामूहिक रूप से समाधान ऑन लाइन में आवेदन प्रस्तुत कर अपना लंबित वेतन दिलाने की मांग की थी। इस प्रकरण में महाविद्यालय की तत्कालीन प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं। उन्होंने भृत्यों के वेतन प्रकरण के निराकरण की त्वरित कार्रवाई करने के लिये भी संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: