बुधवार, 7 अप्रैल 2010

जैविक खेती एवं ग्रामीण विकास पर दो दिवसीय प्रशिक्षण चित्रकूट में होगा

जैविक खेती एवं ग्रामीण विकास पर दो दिवसीय प्रशिक्षण चित्रकूट में होगा

भोपाल 06 अप्रैल 10। जैविक खेती एवं जल ग्रहण प्रबंधन की तकनीकी एवं अन्य जानकारी देने के लिए कृषि विभाग के संयुक्त संचालक एवं उप संचालकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण दीन दयान शोध संस्थान, चित्रकूट, जिला सतना में आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंम 19 अप्रैल 2010 को किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया करेगें।

दीन दयाल शोध संस्थान, चित्रकूट में 19 एवं 20 अप्रैल को आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान द्वारा तैयार किये गये ग्रामीण विकास के मॉडल को दिखाने के लिए भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है। कृषि मंत्री डॉ. कुसमरिया का इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है कि कृषि अधिकारी संस्थान में तैयार की गई जैविक खेती की विभिन्न विधाओं से तथा ग्रामीण विकास के अन्य पहलुओं से अवगत हों। साथ ही वहॉ किये गये शोध को जान सकें और अपनी कार्यशैली में उसे समाहित कर प्रदेश में कृषि को उन्नत बनाने में योगदान करें। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसान कल्याण तथा कृषि विकास राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र प्रतापसिंह के अलावा अपर मुख्य सचिव सह कृषि उत्पादन आयुक्त, श्री एम के. राय, प्रमुख सचिव, किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री दाणी व संचालक कृषि भी उपस्थित रहेगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: