सोमवार, 5 अप्रैल 2010

बाजार वसूली की दरों के होर्डिंग लगाने के निर्देश।

बाजार वसूली की दरों के होर्डिंग लगाने के निर्देश।

ग्वालियर दिनांक-27.03.2010- बाजार वसूली के ठेके में ठेकेदार द्वारा उपभोक्ताओं से अधिक राशि की वसूली की शिकायतें पाये जाने पर निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता के निर्देश पर आज उपायुक्त राजस्व श्री सुरेन्द्र सिंह भदौरिया को निर्देशित किया गया है कि सम्पूर्ण शहर में जहॉ जहॉ ठेले तथा सडक पर बैठने वाले व्यवसायी कार्य करते है जिनसे बाजार वसूली प्राप्त की जाती है उन स्थानों पर कम से कम 100 साईन बोर्ड वसूली की दरों से संबंधित आगामी 15 दिवस के अन्दर लगाये जाये तथा लगाये गये इन बोर्डो पर नगर निगम द्वारा बनाये जाने वाले मासिक एवं साप्ताहिक कार्ड जिनकी दर क्रमश: 150 रू. तथा 40 रू. है, की जानकारी भी अंकित की जावे ताकि जो ठेला व्यवसायी निगम से सीधे कार्ड बनवाना चाहे वे उक्त दरों का भुगतान कर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय पर पदस्थ राजस्व विभाग के कर्मचारी से उक्त कार्ड बनवा सकते है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: