सोमवार, 5 अप्रैल 2010

सोटा लेकर गाजे-बाजे के साथ निकले बालाजी सरकार , जगह-जगह आतिशबाजी चली, प्रसाद वितरित किया

सोटा लेकर गाजे-बाजे के साथ निकले बालाजी सरकार , जगह-जगह आतिशबाजी चली, प्रसाद वितरित किया

ग्वालियर। श्री बालाजी बाल मण्डल के तत्वावधान में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित 17 दिवसीय धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला के 16वें दिन आज बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।

बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा श्री बालाजी सरकार की आरती के साथ शुभारंभ हुई। यह शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ मैनावाली स्थित बालाजी सरकार दरबार से प्रारंभ होकर इंदरगंज चौराहा, हाईकोर्ट, दाल बाजार, नया बाजार, कम्पू, रॉक्सी पुल, महाराज बाड़ा, सराफ ा बाजार, राम मंदिर चौराहा, दौलतगंज, हुजरात पुल, लोहिया बाजार होती हुई पुन: मैनावाली गली स्थित दरबार पर पहुंची। जहां सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित भक्तजनों ने बालाजी सरकार के जयकारे लगाएं।

बालाजी सरकार की भव्य शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम की झांकी बालाजी सरकार का सजा हुआ रथ जिस पर श्री श्री 1008 गौरव महाराज बैठे हुए थे। जो लोगों की आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। अन्य झांकियों में बच्चे भघवान गणेश, दुर्गा मां व सोटा लिए हनुमान का रुप धरे बैठे थे। शोभायात्रा में 5 सजे हुए घोड़े, बग्घियां, बच्चे व श्रध्दालुजन हाथ में लाल ध्वज लिए चले जा रहे थे।

जगह-जगह लोगों ने बालाजी सरकार की शोभायात्रा का आतिशबाजी चलाकर स्वागत किया। वहीं श्रध्दालुओं ने बालाजी सरकार की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाई व आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर श्रध्दालुजनों ने जगह-जगह लोगों को शरबत पिलाया। शोभायात्रा में नाथूराम दुबे, रामस्वरुप बाथम, तीरथ मिश्रा, गिरीश इन्दापुरकर, गोकुल बंसल, पिंटू घी वाले, सूरज पाण्डे, रविकांत दुबे, आशीष गुप्ता, ललित, निर्मल जैन, जानू, निशा, पिंकी, वरुण दुबे सहित सैंकड़ों भक्तगण उपस्थित थे।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: