सोमवार, 5 अप्रैल 2010

खेड़ापति हनुमान मंदिर में लाखों भक्तों ने दर्शन किए

खेड़ापति हनुमान मंदिर में लाखों भक्तों ने दर्शन किए

ग्वालियर। ग्वालियर के प्रसिध्द ऐतिहासिक मंदिर खेड़ापति हनुमान गांधी नगर में आज विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हनुमान जयंती पर हुआ। हनुमान जयंती पर आज तड़के से देर रात्रि तक लगभग डेढ़ लाख श्रध्दालुओं ने मंदिर में दर्शन किए। श्रध्दालुओं की भारी भीड़ के कारण मंदिर में व्यापक व्यवस्था की गई थी। वहीं सुरक्षा इंतजामात भी किए गए थे।

खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर देर रात्रि से हनुमान जी का रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना का दौर जारी रहा, जिसमें भारी संख्या में श्रध्दालुओं  ने शिरकत की। सुबह 5 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती के बाद खेड़ापति हनुमान को 56 भोगों का प्रसाद लगाया गया। 56 भोग के थाल दिनभर मंदिर में प्रदर्शित रहे, जिसके दर्शन कर श्रध्दालुओं ने पुण्य लाभ भी बटोरा। मंदिर में हनुमान जयंती के असर पर दिनभर भण्डारे का भी आयोजन चलता रहा। वहीं आकर्षक विघुत सजावट भी मंदिर पर की गई थी, जिसके कारण मंदिर का परिसर बेहद आकर्षक लग रहा था।

खेड़ापति मंदिर के पुजारी सोमनाथ शर्मा सोमू के मुताबिक आज मंदिर परिसर में रामायण व सुंदरकाण्ड के भी आयोजन हुए। वहीं आगरा से आए कारीगरों ने आकर्षक फूलबंगला भी सजाया। इसी क्रम में पूजा अर्चना महंत अनूप दास, पुजारी सोमनाथ शर्मा, सियाराम शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, सनी शर्मा, विजय जेठानी, विनय अग्रवाल, पूरन भदौरिया, वेणी माधव सिंह कुशवाह, पीएस रघुवंशी, रवि अग्रवाल, डॉ. दीपक अग्रवाल ने की। मंदिर की आज व्यवस्थाओं में क्षेत्रीय नागरिकों का भारी सहयोग रहा। मंदिर मार्ग पर स्थान-स्थान पर शीतल जल के अलावा शर्बत के स्टॉल लगाए गए थे। खेड़ापति मंदिर परिसर में गोबर से बनी आकर्षक झांकियां भी लगाई गई थी। यह झांकियां मुरैना निवासी दिलीप गोयल ने लगाई थी, जिनको देखने के लिए भी धर्मप्रेमियों का तांता लगा रहा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: