सोमवार, 5 अप्रैल 2010

बंसल नेत्र चिकित्सालय नया बाजार पर नेत्रों की सभी नि:शुल्क जांच आज

बंसल नेत्र चिकित्सालय नया बाजार पर नेत्रों की सभी नि:शुल्क जांच आज

ग्वालियर। आम लोगों की सहायता व सेवा के लिए श्री गणेश चेरिटेबल ट्र्स्ट द्वारा कल (आज) 28 मार्च को एक विशाल नि:शुल्क नेत्र रोग जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक बंसल नेत्र चिकित्सालय नबाव कोठी कम्पू पर आयोजित होगा।

लगभग 15 हजार से भी अधिक नेत्र ऑपरेशन कर चुके विख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ. एसी बंसल (चीफ सर्जन बिड़ला हॉस्पिटल ग्वालियर) अपनी टीम के साथ नेत्र रोगों की जांच कर ऑपरेशन करेंगे। डॉ. एसी बंसल के अनुसार वह यह नि:शुल्क नेत्र शिविर अपने पिताश्री स्व. गणेश चंद्र बंसल की पुण्य स्मृति में प्रतिवर्ष करते हैं। इसमें विभिन्न नेत्र रोगों मोतियाबिंद, कालापानी, भेंगापन, नासूर आदि आंखों से संबंधित सभी तकलीफ ों की गहन जांच व चिकित्सा की जाएगी।

डॉ. बंसल के अनुसार जांच में जिन मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत होगी. उनका नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन किया जाएगा। यह ऑपरेशन बिना टांके वाली आधुनिक पध्दति से किए जाएंगे। पिछले दस वर्षों से आयोजित किए जा रहे इस शिविर में अब तक लगभग 1500 मरीजों का लैंस प्रत्यारोपण किया जा चुका है। पीड़ित मानवता की सेवा के लिए आयोजित किए जा रहे इस शिविर में ग्वालियर एवं आसपास के सभी कस्बों व ग्रामवासियों से लाभ उठाने का आग्रह किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: