'' धरा दिवस'' ग्वालियर संभाग के नागरिक बचायेंगे 12 लाख की बिजली
ग्वालियर 27 मार्च 10 । '' धरा दिवस '' पर आज ग्वालियर संभाग के नागरिक स्वयं स्फूर्त रात्रि 8.30 बजे से 9.30 बजे विद्युत उपकरणों का उपयोग न करके तकरीबन चार लाख यूनिट बिजली , जिसका अनुमानित मूल्य 12 लाख रूपये है की बचत करेंगे ।साथ ही ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती को हल करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे । उर्जा संरक्षण केऐसे प्रयासों को समाज में स्थायित्व मिले, इसके लिये सभी को कोशिश करनी होगी। उक्त आशय के विचार संभागायुक्त ग्वालियर श्री एस बी सिंह ने आज यहां मोतीमहल में संभाग के सभी जिला कलेक्टर तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुये व्यक्त किये । उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर इस दिशा में प्रेरक की भूमिका अदा करने की अपील की । श्री सिंह ने आगे कहा कि नागरिकों को अधिक विद्युत उर्जा की खपत वाले उपकरणों एवं बल्व आदि के स्थान पर ऊर्जा की बचत करने वाले उपकरण तथा प्रकाश के लिये सीएफएल का उपयोग करने हेतु अभिप्रेरित किया जावे ताकि वे आवश्यकता पूरी होते ही स्वीच आदि बंद कर दें व यथा संभव ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोत भी अपनायें ।
मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता श्री एस के पंचनंदा ने संभाग की विद्युत आपूर्ति संबंधी जानकारी देते हुये बताया कि इस क्षेत्र में औसतन एक करोड़ यूनिट प्रति दिवस की विद्युत खपत होती है । अगर नागरिक स्वेच्छा से एक घंटे अपने ऊर्जा उपकरणों का उपयोग न करें तो चार लाख यूनिट से अधिक बिजली की बचत होगी जिसकी कीमत 12 लाख रूपये होगी । उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा भी धरा दिवस पर नागरिकों से आज 8.30 बजे से 9.30 बजे तक ऊर्जा बचत की अपील की गई है । साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी रूप में की गई ऊर्जा की बचत जहां पर्यावरण संरक्षण में उपयोगी होगी वहीं देश के विकास में भी सहयोगी होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें