जिले के सभी गाँव आज से जुड़ जायेंगे जनमित्र समाधान केन्द्रों से सांसद श्री तोमर व स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा के आतिथ्य में ग्राम बेरजा में शुभारंभ समारोह
ग्वालियर 06 अप्रैल 10। जिले की जनपद पंचायत मुरार, डबरा व भितरवार के ग्रामीण अंचल में भी 7 अप्रैल से जनमित्र समाधान केन्द्र शुरू हो जायेंगे। इस सिलसिले में जनपद पंचायत मुरार के ग्राम बेरजा में सांसद व प्रदेश भाजपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य एवं लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा की अध्यक्षता में 07 अप्रैल को प्रात: 11 बजे शुभारंभ समारोह रखा गया है। समारोह में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा देवी रामवरण सिंह गुर्जर, स्थानीय विधायक श्री मदन कुशवाह, संभाग आयुक्त श्री एस बी. सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
इसी तरह जनपद पंचायत भितरवार के ग्राम चीनौर में बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जयभान सिंह पवैया व स्थानीय विधायक श्री लाखन सिंह के आतिथ्य में जनमित्र समाधान केन्द्र का शुभारंभ होगा। जनपद पंचायत डबरा के ग्राम सूखा पठा में जनमित्र समाधान केन्द्र के शुभारंभ समारोह में स्थानीय विधायक श्रीमती इमरती देवी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि जिले के ग्रामीण अंचल में सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर ऐसा सिस्टम विकसित किया गया है, जिससे ग्रामीणों को अपनी पहुँच अर्थात गाँव के समीप ही 13 विभागों से जुड़ी 72 प्रकार की सेवायें मिल रही हैं । इस सिस्टम के माध्यम से बायोमीट्रिक प्रणाली से मैदानी शासकीय अमले की हाजिरी ली जाती है, जिससे अब ग्रामीणों की यह शिकायत दूर हो गई है कि पटवारी व ग्राम पंचायत सचिव आदि गाँव में नहीं मिलते। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की पहल पर आरंभ में जिले के आदिवासी बहुल विकास खण्ड घाटीगांव के सभी ग्रामों को जनमित्र समाधान केन्द्र सह नरेगा एम.आई.एस. डाटा प्रविष्ट केन्द्रों से जोड़ा गया था। आरंभ में विकास खण्ड घाटीगांव में औसतन पाँच से सात ग्रामों के बीच कुल 12 जनमित्र समाधान केन्द्र खोले गये थे। इन केन्द्रों की सफलता को देख कर जिला प्रशासन अब सम्पूर्ण जिले के ग्रामों को जनमित्र समाधान केन्द्रों से जोड़ने जा रहा है । जिले के विकास खण्ड मुरार व डबरा में 12-12 तथा विकास खण्ड भितरवार में 11 जनमित्र समाधान केन्द्र बुधवार से शुरू हो रहे हैं। इस तरह जिले में कुल 47 जनमित्र समाधान केन्द्र हो जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें