बुधवार, 21 अप्रैल 2010

मई से जून तक के लिये नीला केरोसिन आवंटित

मई से जून तक के लिये नीला केरोसिन आवंटित

भोपाल 20 अप्रैल 10। राज्य सरकार ने प्रदेश में अप्रैल से जून माह तक के लिये सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिलों को केरोसिन आवंटित किया है। इस संबंध में कुल एक लाख 56 हजार 600 किलोलीटर केरोसिन आवंटित किया गया है।

इस संबंध में जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किये गये हैं। इनके तहत मई महीने के आवंटित केरोसिन का उठाव 15 अप्रैल से शुरू कर 30 अप्रैल तक पूरा करने को कहा गया है। इसी तरह जून माह के आवंटित केरोसिन का उठाव 15 मई से 31 मई तक किया जायेगा। कलेक्टरों को वितरण जल्द कराने के लिये उठाव की व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं ताकि उपभोक्ता यह सामग्री उचित मूल्य दुकान में आते ही खरीद लें और अग्रिम भंडारण की जगह भी खाली रहे। इसी तरह अग्रिम उठाव को लेकर यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सहकारी बैंक एवं समिति स्तर से प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों में आवंटन का 200 प्रतिशत के बराबर भंडारण क्षमता, भंडारण स्थल और साख सीमा उपलब्ध रहे।

जिला कलेक्टरों को यह भी कहा गया है कि जिन दुकानों में केरोसिन भंडारण हेतु दो माह के आवंटन के बराबर ड्रम उपलब्ध नहीं है। वहां केरोसिन प्रदाय करने के बाद तत्काल इसका उपभोक्ताओं को वितरण कराया जाये और फिर प्राथमिकता से अगले महीने तक आवंटन उपलब्ध कराया जाये। निर्देश में कहा गया है कि इस आवंटित मात्रा का 12 किलोलीटर प्रति टेंकर के मान से इस तरह उठाव कराया जाये कि महीने के अंत में इस केरोसिन की कोई मात्रा शेष न रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: