पशु चिकित्सक को कारण बताओ सूचना पत्र
ग्वालियर 27 मार्च 10 । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश की अवहेलना तथा अनुशासनहीनता के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा द्वारा प्रयोग शाला ठाठीपुर में पदस्थ पशुचिकित्सक डा. श्रीमती रमा गुप्ता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाही हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा द्वारा संयुक्त संचालक पशुचिकित्सा को पत्र लिखकर डा. गुप्ता को दिये गये कारण बताओ सूचना पत्र की प्रति भिजवाई गई है जिससे डा श्रीमती गुप्ता को पत्र प्राप्त कराया जा सके । श्री शर्मा ने अपने पत्र में कहा कि कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सरपिर में स्थापित सभी 8 कार्यों के अधिकारियों की उपस्थित बायोमेट्रिक पध्दत्ति से कराये जाने का निर्णय लिया गया है । जिसके तहत सभी संबंधित विभागों व उनके अधिकारियों को पत्र लिखे गये गये थे लेकिन ठाठीपुर पशुचिकित्सालय परिसर में स्थित प्रयोगशाला में पदस्थ चिकित्सक डा. श्रीमती रमा गुप्ता का कार्यालय बंद पाया गया तथा दूसरे दिन डा गुप्ता द्वारा पत्र लिये जाने से इंकार किया गया । श्रीमती गुप्ता उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन होकर दंडनीय मनते हुये उनकी दो वार्षिक वेतनवृध्दित असंचयी प्रभाव से रोकने का प्रस्ताव संभाग आयुक्त को भेजने से पूर्व तीन दिवस अपना पक्ष प्रस्तुत करने का नोटिस संयुक्त संचालक पशुचिकित्सा सेवायें के माध्यम से भेजा गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें