सोमवार, 5 अप्रैल 2010

जिला गौपालन एवं पशु संवर्धन समिति की बैठक संपन्न

जिला गौपालन एवं पशु संवर्धन समिति की बैठक संपन्न

ग्वालियर 27 मार्च 10 । जिला पशु कल्याण समिति, जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति और जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आज अपर कलेक्टर श्री आर के मिश्रा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में आयोजित की गई। बैठक में गौ संवर्धन बोर्ड के श्री वेदपाल झा, पशु चिकित्सा सेवायें के उप संचालक श्री एस डी एस कौरव सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

       बैठक में अपर कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिये पूर्व वर्ष में अनुदान प्राप्त संस्थाओं के नाम की सूची, दिया गया अनुदान, उनके द्वारा कराये गये कार्य और नये अनुदान की राशि और अन्य विवरण सोमवार तक समिति के सदस्यगणों को उपलब्ध कराया जाये। ताकि समिति के सदस्य संस्थाओं में जाकर निरीक्षण कर सकें। इस वर्ष  शासन द्वारा विभाग को 10 लाख 33 हजार 909 रूपये का अनुदान राशि प्राप्त हुई है ।  जिसके वितरण के लिये समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि 70 प्रतिशत राशि का उपयोग भरण पोषण और 30 प्रतिशत राशि का उपयोग निर्माण कार्य में किया जावे। भरण पोष्ज्ञण की अनुदान राशि पशुओं की संख्या के अनुसार संस्थाओं को वितरित की जायेगी। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि बड़े निर्माण के प्रस्ताव शासन को भिजवाये जायें और अन्य छोटे कार्यों के लिये अनुदान राशि के हिसाब से सभी संस्थाओं को उपलब्ध कराई जाये। इसके लिये 15 दिन के भीतर संशोधित प्रस्ताव प्रस्तुत किये जायें।

       श्री मिश्रा ने निर्देश दिये कि पशु कल्याण समिति के माध्यम से आयोजित किये जाने वाले शिविर का संभावित वार्षिक केलैंडर तैयार किया जाये। जिसकी सूचना समिति के सभी सदस्यों को भी पत्र के माध्यम से दी जाये। बैठक में बताया गया कि पशु कल्याण समिति द्वारा प्रत्येक विकास खंड में 4-4 और जिला स्तर पर दो शिविरों का आयोजन साल भर में किया जाता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि विकासखंड स्तर पर भी पशु कल्याण समिति की शाखओं का गठन किया जाये।

       पशु क्रूरता निवारण समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि गर्मी के दिनों में अधिक तापमान होने पर दोपहर 12 से 3 बजे के बीच पशुओं से काम न लिया जाये। इसके लिये विभाग को प्रत्साव बनाकर देने को कहा गया है जिसका आदेश शीघ्र जारी किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: