माधव नेशनल पार्क में टाइगर भी ….
शिवपुरी जिले में स्थित माधव नेशनल पार्क में आने वाले सैलानियों को शीघ्र ही वनों के राजा '' बाघ '' के दर्शन होंगें । नेशनल पार्क के संचालक एवं वन संरक्षक श्री आलोक कुमार ने टास्क फोर्स की बैठक में जानकारी दी कि नेशनल पार्क में टाइगर होने के लगातार प्रमाण मिल रहे हैं । उन्होंने बैठक में यह भी जानकारी दी कि माधव नेशनल पार्क के दोनो हिस्सों को जोड़ने के लिये भू अर्जन की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है । इसके लिये संबंधित किसानों को 30 करोड़ रूपये की भू अर्जन राशि वितरित की जानी थी जिसमें से 29 करोड़ रूपये की राशि वितरित की जा चुकी है । संभागायुक्त श्री एस बी सिंह ने इस सिलसिले में शिवपुरी कलेक्टर को बैठक में हिदायत दी कि वे आगामी बरसात के पूर्व उक्त भूमि पर नेशनल पार्क को वास्तविक आधिपत्य दिलायें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें