सोमवार, 5 अप्रैल 2010

संयुक्त कार्रवाई कर वनक्षेत्र की अवैध गतिविधियां रोकें- आयुक्त संभागस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

संयुक्त कार्रवाई कर वनक्षेत्र की अवैध गतिविधियां रोकें- आयुक्त संभागस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

ग्वालियर 27 मार्च 10 । वन क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों मसलन अवैध उत्खनन, पेडों की कटाई व अतिक्रमण रोकने के लिये जिला प्रशासन, पुलिस व वन विभाग का अमला संयुक्त रूप से कार्रवाई करे , जिससे इन अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लग सके । इस आशय के निर्देश संभाग आयुक्त श्री एस बी सिंह ने संभाग स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक व वन मंडलाधिकारियों को दिये । मोतीमहल में आयोजित हुई इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर श्री अरविंद कुमार व चंबल श्री एस के झा एवं मुख्य वन संरक्षक ग्वालियर श्री सिन्हा, कलेक्टर ग्वालियर श्री आकाश त्रिपाठी, गुना श्री मुकेश गुप्ता, शिवपुरी श्री राजकुमार पाठक, दतिया श्री एम बी ओझा, व अशोकनगर श्रीमती गीता मिश्रा, सहित वन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे ।

      संभाग आयुक्त श्री एस बी सिंह ने कहा कि वन क्षेत्र में भी महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार मूलक कार्य कराये जा सकते हैं । उन्होंने मुख्य वन संरक्षक सहित संभाग के सभी  जिलों के वन मंडलाधिकारियों से कहा कि वे अपने- अपने जिलों में ऐसे कार्यों के प्रस्ताव तैयार करायें । आयुक्त ने कहा कि वन भूमि में जल संरक्षण व संवर्धन कार्यों को प्रमुखता से हाथ में लिया जाये । श्री सिंह ने कहा कि रोजगार गारंटी योजना के तहत अब उन परिवारों को भी रोजगार मुहैया कराया जायेगा,जिन परिवारों को एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार मिल चुका है । शासन द्वारा इस आशय के दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं ।

      संभाग आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि कागजी खानापूर्ति अर्थात अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि के अभाव में विकास कार्य बाधित न हों । इसके लिये जिला प्रशासन व वन अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर काम करें । आयुक्त ने कहा कि वन विभाग से कार्यों के लिये अनापत्ति मिलते ही संबंधित भूमि का सीमांकन करवा लें, ताकि सीमा विवाद को लेकर कार्य बाधित न हों। राजस्व व वन भूमि सीमा विवाद व पट्टों का निरस्तीकरण वन सीमा की 250 मीटर की परिधि में स्थित उत्खनन पट्टों का निरस्तीकरण, आदि की भी समीक्षा की गई।

      कलेक्टर ग्वालियर श्री आकाश त्रिपाठी ने बैठक में जानकारी दी कि बीते एक वर्ष के दौरान जिले में वन क्षेत्र से अवैध उत्खनन रोकने के लिये प्रभावी कार्रवाई की गई है । इस कड़ी में जहां अवैध उत्खनन कर बड़े पैमान पर जमा करके रखे गये पत्थर की जप्ती के साथ-साथ इसके अवैध परिवहन में लगे वाहनों को भी इस कार्रवाई के तहत जप्त किया गया है ।

 

माधव नेशनल पार्क में टाइगर भी .

      शिवपुरी जिले में स्थित माधव नेशनल पार्क में आने वाले सैलानियों को शीघ्र ही वनों के राजा '' बाघ '' के दर्शन होंगें । नेशनल पार्क के संचालक एवं वन संरक्षक श्री आलोक कुमार ने टास्क फोर्स की बैठक में जानकारी दी कि नेशनल पार्क में टाइगर होने के लगातार प्रमाण मिल रहे हैं । उन्होंने बैठक में यह भी जानकारी दी कि माधव नेशनल पार्क  के दोनो हिस्सों को जोड़ने के लिये भू अर्जन की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है । इसके लिये संबंधित किसानों को 30 करोड़ रूपये की भू अर्जन राशि वितरित की जानी थी जिसमें से 29 करोड़ रूपये की राशि वितरित की जा चुकी है । संभागायुक्त  श्री एस बी सिंह ने इस सिलसिले में शिवपुरी कलेक्टर को बैठक में हिदायत दी कि वे आगामी बरसात के पूर्व उक्त भूमि पर नेशनल पार्क को वास्तविक आधिपत्य दिलायें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: