'' आओ बनाये अपना मध्यप्रदेश '' कार्यक्रम में अधिक जनभागीदारी अर्जित करें - श्री एस बी सिंह
विकास कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
ग्वालियर 27 मार्च 10 । संभागायुक्त श्री एस बी सिंह ने आज यहां संभागायुक्त कार्यालय में आयोजित विकास कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक में सभी कलेक्टरों एवं जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को राज्य शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यकम '' आओ बनायें अपना मध्यप्रदेश '' के तहत प्रत्येक पंचायत में गतिविधियां संचालित करने की हिदायत दी । उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बजट आधारित नहीं है, यह पूरी तरह से जनभागीदारी आधारित कार्यक्रम है । बैठक में उन्होंने विकास कार्यक्रमों की जिलेवार विस्तृत समीक्षा की । इस अवसर पर ग्वालियर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, गुना श्री मुकेश गुप्ता, शिवपुरी श्री राजकुमार पाठक, दतिया श्री एम बी ओझा, अशोकनगर कलेक्टर श्रीमती गीता मिश्रा , उपायुक्त विकास श्री ए के श्रीवास्तव सहित सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी उपस्थित थे ।
संभागायुक्त श्री एस बी सिंह ने कहा कि '' आओ बनायें अपना मध्यप्रदेश '' कार्यकम में अधिक से अधिक जनभागीदारी अर्जित करें। अधिकारी जिले के भ्रमण के समय गांवों में भी इस कार्यकम की चर्चा करें तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पंचायत सचिवों की बैठक लेकर कार्यक्रम की प्राथमिकता समझायें । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कार्य करें एवं इस कार्यक्रम में अपेक्षित प्रगति लाने के प्रयास करें । श्री सिंह ने हिदायत दी कि निर्मल वाटिका के तहत ग्रामीणों को प्रेरित किया जाये कि घरों में उपयोग किये गये पानी का उपयोग सिंचाई के लिये करें । इसी प्रकार लोगों को बिजली की बचत करने एवं आवश्यकतानुसार उपयोग करने की समझाइश दी जाये । साथ ही जल संरचनाओं का निर्माण इस प्रकार किया जाये जिसमें अधिक से अधिक पानी एकत्रित हो एवं लम्बे समय तक जल का उपयोग हो सके । निर्माण कार्यो के संबंध में उन्होंने कहा कि कार्यों की भौतिक प्रगति तभी मानी जायेगी जब उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र मिल जायेगा । उन्होंने हिदायत दी कि जो कार्य स्वीकृत होकर निर्माणाधीन है, उन्हें पहले पूरा किया जाये, इसके लिये कार्यों की सतत मानीटरिंग की जाये ।
संभागायुक्त श्री एस बी सिंह ने विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की । एसजीएसवाय में शिवपुरी जिला 85.33 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर है एवं दतिया जिले में सबसे कम 48.18 प्रतिशत प्रगति रही है । इसी प्रकार राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में गुना जिला संभाग में प्रथम एवं दतिया जिला अंतिम स्थान पर है । कपिल धारा योजना में 85.42 प्रतिशत के साथ शिवपुरी जिला प्रथम स्थान पर एवं दतिया जिला 26 प्रतिशत प्रगति के साथ अंतिम स्थान पर है । इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास योजना में दतिया जिला प्रथम स्थान पर एवं अशोक नगर जिला अंतिम स्थान पर है । इंदिरा आवास योजना में 99 प्रतिशत प्रगति के साथ ग्वालियर जिला प्रथम स्थान पर एवं दतिया जिला अंतिम स्थान पर है । बैठक में नंदनवन, भूमि शिल्प, निर्मल वाटिका, नीर्मल नीर, शैलपर्ण, बीआरजीएफ , मध्यान्ह भोजन , हरियाली महोत्सव तथा जलाभिषेक अभियान की भी समीक्षा की गई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें