बुधवार, 17 जून 2009

27 जून को जिला पंचायत परिसर में होगा , जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण शिविर

27 जून को जिला पंचायत परिसर में होग , जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण शिविर

ग्वालियर 16 जून 09 । राज्य शासन के निर्देशानुसार अब हर दो माह पर जिला मुख्यालय में जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित किये जावेंगे । इन शिविरों में जिले के अधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर जन शिकायतों का पंजीयन, विवेचना और निराकरण करेंगे 

      जिला कलेक्टर ने इन निर्देशों के अनुपालन में ग्वालियर में आयोजित होने वाले जनशिकायत निवारण शिविरों का वार्षिक कलैंडर जारी कर दिया है । वित्तीय वर्ष 2009 -2010 में जिले में कुल पांच शिविरों का आयोजन किया जायेगा । जिसके अनुसार शनिवार 27 जून को जिला पंचायत परिसर ठाठीपुर में प्रथम जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित होगा । अगला शिविर बुधवार 12 अगस्त 09 को, फिर बुधवार 9 दिसम्बर को तथा बुधवार 10 फरवरी 2010 को इस वित्त वर्ष का अंतिम  जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जायेगा। पांचों शिविर जिला पंचायत परिसर ठाठीपुर ग्वालियर में होंगे । जिला कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहकर शिकायतों का निराकरण करने की हिदायत दी है । उन्होंने नागरिकों से भी इन अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: