रविवार, 7 जून 2009

बहादुर बच्चों के पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित

बहादुर बच्चों के पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर, 4 जून 09/ भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर 06 से 18 वर्ष के ऐसे बहादुर बच्चों जिन्होंने एक जुलाई 08 से 30 जून 2009 तक की अवधि में साहस पूर्ण तरीके से अपनी जान एवं शारीरिक क्षति का जोखिम उठाते हुए कोई साहसिक कार्य किया हो तथा किसी सामाजिक बुराई/ अपराध के विरूध्द साहसिक कृत्य किया हो, उन्हें उनकी बहादुरी के लिये राष्ट्रीय शौर्य पुरूस्कारों, (भारत पुरस्कार, गीता चौपड़ा पुरस्कार, संजय चौपड़ा पुरस्कार, बापू गैधानी पुरस्कार एंव सामान्य पुरस्कार) से पुरस्कृत किया जायेगा। वर्ष 2009 का पुरस्कार प्राप्त करने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 09 निर्धारित की गई है। पात्र आवेदक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास मोती महल इमली चौक ग्वालियर में कार्यालयीन समय में सम्पर्क स्थापित कर निर्धारित प्रपत्र प्राप्त कर अपना आवेदन नियत तिथि तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: