कृषि आदान निरीक्षण के लिये गुण नियंत्रण दल का गठन
ग्वालियर 16 जून 09। वर्ष 2009-10 के लिये जिले में कृषि आदान की व्यवस्था तथा आदान गुण नियंत्रण के अन्तर्गत संभावित कालाबाजारी को रोकने के लिये मानक स्तर का उर्वरक, बीज और दवा का विधिवत विक्रय व भण्डारण सुनिश्चित करने के लिये जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल का गठन किया गया है। दल को अधिक से अधिक नमूने लेने तथा आकस्मिक निरीक्षण के लिये एक अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। इसी अभियान में खाद, बीज, दवा के नमूने का लक्ष्य भी पूर्ण करने का आदेश दिया गया है।
जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल का प्रभारी अधिकारी सहायक संचालक कृषि श्री ओ पी. एस. यादव को बनाया गया है। साथ ही दल में संबंधित विकास खण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी श्री अशोक सिंह कुशवाह, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री बी एस. कुशवाह, श्री भंवर सिंह राजपूत, श्री डी के. दांतरे एवं श्री महेन्द्र शर्मा को सहायक बनाया गया है। इनके अलावा वाहन क्रमांक एम पी. 02-122 सहित चालक श्री इन्दर सिंह एवं भृत्य श्री मुन्नीलाल की डयूटी भी लगाई गई है। नियंत्रण दल को निर्देश दिये गये हैं कि निरीक्षण के पश्चात अपना प्रतिवेदन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक को उसी दिन प्रस्तुत करेंगे। इसी प्रकार भ्रमण के समय संबंधित विकास खण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी दल के साथ उपस्थित रहकर कार्य करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें