मंगलवार, 2 जून 2009

हरियाली महोत्सव: शासकीय नर्सरियों से खरीदे जावेंगे पौधे

हरियाली महोत्सव: शासकीय नर्सरियों से खरीदे जावेंगे पौधे

ग्वालियर,एक जून 09/ हरियाली महोत्सव के तहत ग्रामवार पौधा रोपण की पंचवर्षीय कार्य योजना 15 जून तक बना ली जावेगी । वृक्षारोपण के लिये पौधों के क्रय में पारदर्शिता बरती जावे तथा पौधे केवल शासकीय नर्सरी से ही खरीदे जावें । यह हिदायत प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मन्त्री श्री गोपाल भार्गव ने गत दिवस दी । उन्होंने प्रदेश के सभी संबन्धित अधिकारियों को पौधों को क्रय करते हुए गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखने को कहा तथा पंचवर्षी ग्रामवार पौधा रोपण योजना में पौधों की सुरक्षा, रख-रखाव, सिंचाई तथा खाद आदि का बन्दोबस्त व जिम्मेवारी भी तय करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट रूप से ताकीद किया है कि निजी नर्सरियों से किसी भी हालत में पौधे क्रय न किए जावें । भले ही वे शासकीय विभागों द्वारा अधिकृत निजी नर्सरी क्यों न हों ।

      उल्लेखनीय है कि मानसून प्रारम्भ होने पर हर जिले में प्रभारी मन्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा रैली आदि का आयोजन कर वृक्षारोपण को जन आंदोलन का रूप दिया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: