बुधवार, 17 जून 2009

साइकिल, स्कूटर एवं कार स्टैण्ड का किराया निर्धारित

साइकिल, स्कूटर एवं कार स्टैण्ड का किराया निर्धारित

ग्वालियर 16 जून 09। बस स्टेण्ड निगरानी समिति की बैठक कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में यहां आयोजित की गई। जिसमें बस स्टैण्ड एवं बस संचालन के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर के. जैन, म प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम के संभागीय प्रबंधक, जिला परिवहन अधिकारी, सदस्य श्री अशोक अरोरा एवं श्री हरीशंकर सिंह पटेल उपस्थित थे।

      बैठक में निर्णय लिया गया कि वीडियो कोच बसें जिनके पास स्टेट केरिज के परिमिट हैं, वे सभी बसें रोडवेज बस स्टेण्ड से संचालित होंगी। बस स्टैण्ड पर आने वाली सभी बसों से अनुरक्षण शुल्क आवश्यक रूप से जमा कराया जायेगा। रात्रि में रूकने वाली सभी बसों से अनुरक्षण शुल्क लिया जोयगा, इस कार्य के लिये पुलिस बल आवंटित कराकर कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि बस स्टेण्ड के बाहर से कोई भी बस संचालित न हो। सभी बसें बस स्टेण्ड के अन्दर लाईं जायें तथा उनसे निर्धारित राशि का अनुरक्षण शुल्क जमा कराया जाये।

      बैठक में साइकिल, स्कूटर एवं कार स्टैण्ड आवंटन के लिये एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें परिवहन निगम के संभागीय प्रबंधक, सड़क परिवहन अधिकारी, नगर निगम आयुक्त तथा सिटी मजिस्ट्रेट श्री नियाज अहमद खान कुल चार सदस्य रहेंगे। इस अवसर पर साइकिल, स्कूटर एवं कार स्टेण्ड का किराया भी समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। अनुमोदित किराये के अनुसार प्रति साइकिल 3 घण्टे का दो रूपये, 24 घण्टे का 5 रूपये एवं प्रतिमाह 75 रूपये किराया निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार स्कूटर व मोटर साइकिल का प्रति 3 घंटे का 5 रूपये, 24 घंटे का 10 रूपये एवं प्रतिमाह का 150 रूपये किराया तय किया गया है। जीप व कार का प्रति तीन घंटे का 20 रूपये तथा 24 घंटे का 50 रूपये निर्धारित किया गया है। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बैठक में लिये गये निर्णयों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: