रविवार, 7 जून 2009

जि.पं. साधारण सभा की बैठक में ग्रामीण पेयजल एवं किसान कल्याण की समीक्षा

जि.पं. साधारण सभा की बैठक में ग्रामीण पेयजल एवं किसान कल्याण की समीक्षा

ग्वालियर,4 जून 09/ जिला पंचायत सभागार में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत संदस्य श्री बाबूलाल भिलवार द्वारा की गई । बैठक में विशेष रूप से ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मदनसिंह कुशवाह सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह सोलंकी, अवतार सिंह बिजौल, आलोक शर्मा सुरेन्द्र सिंह कमरिया, श्रीमती अरूणा किरार, रामेश्वर तिवारी जनपद अध्यक्ष डबरा सहित अन्य सदस्यों के अलावा पीएचई विधुत मंडल, कृषि, स्वास्थ्य, उद्यानिकी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे । एजेण्डा अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं ग्रामीण पेयजल तथा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की समीक्षा के साथ ही गत बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन किया गया।

       बैठक में पीएचई विभाग के ई.ई.श्री मोर्य ने अवगत कराया कि 13 ग्रामों में डिफाल्टर होने के कारण विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया । शासन निर्देशानुसार ग्रामीष्मकालीन तक विद्युत विभाग को कनेक्शन चालू रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं । गतवर्ष स्वीकृत ग्यारह नलजल योजना में विद्युत कनेक्शन के लिये राशि विद्युत विभाग को 2 माह पूर्व जमा कर दी गई है। किन्तु कनेक्शन न होने से योजना बंद पड़ी है । इस पर सदस्यों द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। सीईओ जिला पंचायत श्री शर्मा द्वारा संबंधित अधिकारी को नलजल योजनाओं में शीघ्र कनेक्शन लगाये जाने के निर्देश दिये जिससे ग्रामीणों को पयेजल सुविधा उपलब्ध हो सके । बैठक में पेयजल परिवहन एवं नवीन हैण्डपम्प खनन के प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के लिये निर्देश दिये गये । विधायक द्वारा समस्त जन प्रतिनिधियों को ग्रामीणों से बिजली एवं पानी के टेक्स की राशि जमा कराये जाने संबंधी पहल करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया, जिससे पानी एवं बिजली जैसी मूल सुविधा का लाभ क्षेत्र की जनता को नियमित रूप से प्राप्त हो सके । बैठक में उप संचालक कृषि द्वारा किसान कल्याण एवं कृषि विकास संबंधी जानकारी के साथ ही वर्ष 2009-10 के निर्धारित खरीफ लक्ष्य की जानकारी दी गई। सदस्यों द्वारा आगामी खरीफ फसलों के लिये किसानों को खाद बीज की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात की गई । सीईओ श्री शर्मा ने सभी सदस्यों को अवगत कराया कि मानसून के शीघ्र आने की संभावना के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्र में जलाभिषेक एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान के रूप में चलाया जावेगा । जिससे सीमित पौधे रोपित कर उनके संरक्षण के विशेष प्रयास किये जावेंगे। अंत में परियोजना अधिकारी डॉ. विजय दुबे ने उपस्थिति के लिए आभारव्यक्त किया। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: