दूध विक्रेताओं की जांच, 18 प्रकरण दर्ज
ग्वालियर 28 जुलाई 09। श्री व्ही एस. ध्रुवे उप नियंत्रक नापतौल के निर्देशन में ग्वालियर शहर में संचालित दूध डेयरी एवं डेयरी प्रोडक्ट विक्रेताओं की आकस्मिक जांच की गई। जांच नाका गुढ़ी गुढ़ा, जीवाजीगंज, लाला का बाजार, बहोड़ापुर छत्री मंडी, बजाज खाना, सी. पी. कॉलोनी, जैन मंदिर संतर मुरार एवं ठाठीपुर चौराहे स्थित 26 दूध डेयरी संस्थानों का निरीक्षण किया गया। बांट और माप मानक प्रवर्तन अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत 187 प्रकरण पंजीबध्द किये गये। जांच श्री एस. एस. सिकरवार, श्री सी. एस. पंचायती व श्री सुदीप शर्मा निरीक्षक नापतौल विभाग ग्वालियर द्वारा कार्यवाही की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें