शुक्रवार, 31 जुलाई 2009

चिकित्सक की दो वेतन वृध्दि रोकने व ए एन एम. को निलंबित करने के निर्देश

चिकित्सक की दो वेतन वृध्दि रोकने व ए एन एम. को निलंबित करने के निर्देश

शासकीय अमले को चुस्त-दुरूस्त करने कलेक्टर अचानक पहुँचे गांवों में

ग्वालियर 30 जुलाई 09। मैदानी शासकीय अमले को चुस्त दुरूस्त करने एवं शासकीय योजनाओं मे गति लाने के मकसद से जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपठी गुरूवार को पुन: जिले के आधा दर्जन से अधिक गांवो में अचानक पहुँच गये। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ भ्रमण पर निकले जिला कलेक्टर ने विभिन्न शासकीय संस्थाओ का इस दौरान निरीक्षण किया। आंतरी नगर पंचायत मे संचालित शासकीय अस्पताल में यहां के प्रभारी चिकित्सक डॉ. डी एस. पवार एव. ए एन एम. श्रीमती रेखा गोयल अनुपस्थित मिलीं। जिला कलेक्टर ने चिकित्सक की दो वेतन वृध्दि रोकने एवं दो माह से अनुपस्थित चल रहीं ए एन एम. को निलंबित करने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये हैं। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान सभी ग्राम पंचायत सरपंचों से कहा कि अल्प वर्षा को ध्यान में रखकर हर गांव में रोजगार गारण्टी योजना के तहत पर्याप्त काम खोल जायें, जिससे जरूरतमंदों को रोजगार मिल सके। उन्होने वर्षा को ध्यान में रखकर जिन सड़कों आदि का काम बंद कर दिया गया था, उन्हें पुन: शुरू करने के निर्देश भी दिये।

      भ्रमण के दौरान जिला कलेक्टर ने आंतरी सहित ग्राम ऐराया, कछौआ, सिकरौदा, ककरघा, पिपरौआ, पुरा बनवार आदि गांवों में संचालित शासकीय स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र व स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही रोजगार गारण्टी योजना के तहत योजनाबध्द ढंग से कराये जा रहे वृक्षारोपण का जायजा भी लिया। उन्होने इस काम से जुडे अमले को साफ हिदायत दी कि चूँकि इस वर्ष अभी तक काफी कम वर्षा हुई है। अत: अभी से पौधों को पानी देने और सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त करें। कलेक्टर ने स्कूलों के निरीक्षण के दौरान पाठयपुस्तक, गणवेश व साइकिल वितरण के बारे मे बच्चों से रूबरू होकर जानकारी ली। साथ ही शैक्षणिक गुणवत्ता भी परखी।  उन्होंने ग्राम पंचायत सिकरौदा द्वारा बनाये गये महिला स्वच्छता परिसर, पंचायत भवन सहित अन्य निर्माण कार्य और इस पंचायत द्वारा गत वर्ष रोजगार गारण्टी योजना के तहत कराये गये सफल वृक्षारोपण की सराहना की। भ्रमण के दौरान उन्होंने जनशिक्षक स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित ग्राम ऐराया व पुरा बनवार के स्कूलों का भी विशेष तौर पर निरीक्षण किया। ज्ञात हो जिला प्रशासन की पहल पर सरकार द्वारा जिला व खण्डस्तर पर संचालित किये जा रहे उत्कृष्ट विद्यालयों की तर्ज पर जनशिक्षा केन्द्र स्तर के चिन्हित स्कूलों पर भी उक्त उत्कृष्ट विद्यालयों जैसी सुविधायें  जुटाने का निर्णय लिया है। इन विद्यालयों में कमजोर विद्यार्थियों की पढाई के लिये विशेष प्रबंध किये गये हैं। उत्कृष्ट विद्यालयों में स्टाफ सहित अन्य शैक्षणिक सुविधायें भी मापदण्डों के अनुरूप जुटाई जा रहीं हैं।

      भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अर्चना शिंगवेकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के के. द्विवेदी, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा शर्मा व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री के एम. गुप्ता व जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी डॉ.विजय दुबे भी उनके साथ थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: