मंगलवार, 28 जुलाई 2009

कृषि बीमा योजना : जिले के 3379 कृषकों को मिली तकरीबन 1.21 करोड़ की मदद

कृषि बीमा योजना : जिले के 3379 कृषकों को मिली तकरीबन 1.21 करोड़ की मदद

ग्वालियर, 27 जुलाई 09/ राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत सहकारी बैंक ने जिले के 3 हजार 779 कृषकों के खातों में तकरीबन एक करोड़ 20 लाख 79 हजार रूपये की बीमा राशि जमा कराई है । लाभान्वित कृषकों में 2 हजार 296 छोटे एवं लघु सीमान्त कृषक शामिल हैं । फसल बीमा की यह दावा राशि रबी मौसम वर्ष 2007-08 की गेंहूँ सिंचित फसल के लिए बीमा कंपनी द्वारा मंजूर हुई थी ।

      जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्वालियर तहसील के अन्तर्गत सहकारी संख्या बैंहट द्वारा पटवारी हल्का बेहट, आरोरा, सिरसौद, आरौली, बांगी, रनगंवा, जखारा व बिलारा के कुल 610 कृषकों को 20 लाख रूपये से अधिक बीमा दावा राशि मुहैया कराई गई है । इसी तहर शाखा मुरार के अन्तर्गत पटवारी हल्का बिल्हेटी, गुर्री, सुपावली, इकहरा, बेरजा रतवई व बेहटा के 343 कृषकों के खातों में लगभग 5 लाख 9 हजार रूपये की बीमा राशि जमा कराई गई है।

फसल बीमा के तहत तहसील डबरा की पिछोर शाखा के अन्तर्गत पटवारी हल्का दही, अजयगढ़, सहोना, गढ़ी व इकोना के 152 किसानों के खातों में लगभग 4 लाख 5 हजार तथा शाखा डबरा के पटवारी हल्का अकबई, वीरमढाना व चिरूली के 211 कृषकों के खातों में लगभग 7 लाख 54 हजार रूपये की राशि जमा कर उन्हें लाभान्वित किया गया है । शाखा भितरवार के अन्तर्गत पटवारी हल्का किठोदा, मस्तुरा, सांखनी, मोहनगढ़, आदमपुर, हरसी, गधौटा, चिटोली, केरूआ, बागबई, बन्हेरी, गडाजर, चरखा, पचौरा व सिंघारन के कुल 827 किसानों के खातों में फसल बीमा योजना के तहत लगभग 11 लाख 86 हजार रूपये की राशि जमा की गई है ।

      इसी तरह शाखा ऑंतरी के अन्तर्गत पटवारी हल्का लदवाया, भरथरी, आंतरी, निहाना, ऐराया, अमरौल, सिकरौदा, बड़की सराय व कछोआ के 435 किसानों को फसल बीमा के तहत कुल 10 लाख 9 हजार रूपये से अधिक राशि से लाभाविन्त कराया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: