जनसमस्या निवारण शिविर आज चारों उपनगरों में
ग्वालियर दिनांक 28.07.2009- कलेक्टर जिला- ग्वालियर के निर्देश एवं निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के आदेशानुसार नागरिकों की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये आज नगर निगम के चारों उपकार्यालयों के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर प्रात: 10.30 बजे से सायं 4.00 बजे तक जनसमस्या शिकायत निराकरण शिविर आयोजित किये जायेंगे।
उक्ताशय की जानकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, जनसम्पर्क अधिकारी, नगर निगम ने दी। उन्होंने बताया कि आज उपनगर ग्वालियर अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 4 आरोग्य सदन के सामने तानसेन नगर, ग्वालियर, उपनगर मुरार अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय क्र.8, अल्पना टॉकीज के सामने, मुरार, उपनगर लश्कर पश्चिम अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 16 ढोली बुआ का पुल तथा उपनगर लश्कर पूर्व के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 13 कॉर्मल कान्वेंट के पास भैंस मण्डी के पास में जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जावेगा।
उपनगरीय कार्यालय में पूर्व से पदस्थ उपायुक्त संबंधित क्षेत्र के शिविर प्रभारी होंगे वे संबंधित सहायक आयुक्त के माध्यम से शिविर आयोजन करवायेंगे। विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्राप्त होने वाले आवेदनों, शिकायतों को निराकृत किया जाकर लंबित रहने वाले आवेदनपत्रों की अद्यतन स्थिति आगामी शिविर से पूर्व आयुक्त नगर निगम ग्वालियर को अवगत कराई जायेगी। शिविर में नगर निगम से संबंधित सभी विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी अपने-अपने उपनगरीय कार्यालय में अनिवार्यत: उपस्थित रहेंगे एवं विभाग प्रमुख शिविर के दौरान चारों उपनगरीय कार्यालयों का भ्रमण करके अपने अधिकारियों को समस्या निराकरण में सहायता करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि उनसे संबंधित शिकायतों का अधिकतम निराकरण उसी दिन किया जावे।
नगर निगम द्वारा जारी विज्ञप्ति में नागरिकों से अपील की है कि जनसमस्या निवारण शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्या का निराकरण करावें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें