मंगलवार, 28 जुलाई 2009

पिछड़ी जातियों को 24 हजार स्थायी जाति प्रमाण पत्र जारी

पिछड़ी जातियों को 24 हजार स्थायी जाति प्रमाण पत्र जारी

ग्वालियर 28 जुलाई 09। ग्वालियर संभाग के सभी पाँच जिलों में अभी पिछले तीन माह में अजा, अजजा और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को 24,132 स्थायी जाति प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके हैं।

      राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक इस वित्त वर्ष में ग्वालियर जिले में 854, शिवपुरी में 4199, गुना जिले में 2696, दतिया जिले में 15381 और अशोक नगर में 1002 जाति प्रमाण पत्र पिछड़ी जातियों को जारी किये गये।

      इसी प्रकार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 8028, अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों को 1527 और अन्य पिछड़ी जाति के हितग्राहियों को 14 हजार 577 स्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी किये गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: