रविवार, 26 जुलाई 2009

आपतकालीन चिकित्सा के लिये अत्याधुनिक एम्बुलैंस सेवा का शुभारंभ आज

आपतकालीन चिकित्सा के लिये अत्याधुनिक एम्बुलैंस सेवा का शुभारंभ आज

ग्वालियर 25 जुलाई 09। जिले में आपातकालीन चिकित्सा प्रबंधन हेतु अत्याधुनिक एम्बुलैंस सेवा का शुभारंभ 26 जुलाई को दोपहर एक बजे यहां जिला चिकित्सालय परिसर मुरार में होगा। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सासद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा करेंगे। इस अवसर पर गृह एवं परिवहन राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, स्थानीय सांसद श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया,  राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा व श्रीमती माया सिंह, महापौर श्री विवेकनारायण शेजवलकर कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमंत्रित किये गये हैं। कार्यक्रम में विधायक श्री पद्युम्न सिंह तोमर, श्री लाख सिंह यादव, श्रीमती इमरती देवी व श्री मदन सिंह कुशवाह भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमंत्रित किये गये हैं।

स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा आज सीमेंट कंक्रीट मार्ग का भूमि पूजन करेंगे

       लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा 26 जुलाई को प्रात: 10 बजे दर्पण कालोनी के समीप स्थित यमुना नगर में सीमेंट कंक्रीट सड़क का भूमिपूजन करेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: