मंगलवार, 28 जुलाई 2009

अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया

अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया

ग्वालियर दिनांक 28.07.2009- नगर निगम के मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि सिटीप्लानर के पत्रानुसार मोतीझील के पास ग्वालियर नूरगंज लाइन के पास रेल्वे की भूमि सर्वे क्र.421 एवं 423 पर अतिक्रमण एवं ईट का भट्टा तथा अवैध कॉलोनी का निर्माण भगवान सिंह राय पुत्र रामभरोसे राय, मनोज राय/रामचरण राय द्वारा खुली भूमि पर अवैध भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी निर्माण हेतु मुरम डालकर सड़क निर्माण किया जा रहा था जिसे क्षेत्रीय कार्यालय क्र.1 के उपयंत्री श्री यशवंत मैकले, भवन अधिकारी महेन्द्र अग्रवाल की निशानदेही में अवैध खिड़क को खुदवाया गया।

माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पालन में टी.आई. टे्रफिक श्री अन्नौटिया के नेतृत्व में अचलेश्वर, कम्पू, आमखो, जयेन्द्रगंज, स्टेशन बजरिया से 6 आवारा सांड पकड़कर लालटिपारा गऊशाला भिजवाये गये एवं मुरार, तिकोनिया, सब्जी मण्डी, ठाटीपुर, सिटीसेन्टर से 15 आवारा मवेशी पकड़कर झांसी रोड़ खिड़क में दाखिल कराई गई।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक अजय सक्सैना, सुघर सिंह, श्याम शर्मा, विजय माहौर समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: