अऋणी किसानों का भी करायें फसल बीमा, कृषि आदान व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश
ग्वलियर, 27 जुलाई 09/ अऋणी किसानों का भी अभियान चलाकर फसल बीमा करायें। इस हेतु वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के लिए पृथक-पृथक लक्ष्य निर्धारित करें । इस आशय के निर्देश जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज बोवनी की स्थिति व कृषि आदान व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग को दिए । यहाँ जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक में उप संचालक कृषि श्री जे.एस.यादव उप पंजीयक सहकारी संस्थायें श्री आर.के. वाजपेई, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक श्री आलोक जैन व विपणन अधिकारी श्री शिवहरे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे ।
जिला कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कृषि आदान व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि अल्प वर्षा की वजह से तिल आदि फसलो की बोवनी बढ़ेगी, अत: उक्त फसलों के बीज की व्यवस्था हर विकास खण्ड में सुनिश्चित करें । बैठक में उप संचालक कृषि ने जानकारी दी कि जिले में खरीफ मौसम में अब तक लगभग 50 प्रतिशत रकबे में बोवनी हुई है । उन्होंने बताया वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तिल बीज का पर्याप्त प्रबंध किया गया है । कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि कृषि से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी आपस में समन्वय व सतत संपर्क बनाये रखें, जिससे किसानों को आसानी से बीज व खाद की आपूर्ति हो सके ।
बैठक में बताया गया कि गत दिवस तक जिले में लगभग 52 हजार 700 हेक्टेयर क्षेत्र में बोवनी हुई है । जिसमें विकास खण्ड मुरार के अन्तर्गत 13 हजार 251 हेक्टेयर घाटीगाँव में 5 हजार 99, डबरा में 21 हजार 270 व भितरवार विकास खण्ड में 11 हजार 550 हेक्टेयर रकबे में हुई बोवनी शामिल है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें