बुधवार, 29 जुलाई 2009

संभागायुक्त से मिले 40 फरियादी, घनश्याम को मिला शेष भुगतान

संभागायुक्त से मिले 40 फरियादी, घनश्याम को मिला शेष भुगतान

ग्वालियर 28 जुलाई 09। जिसका कोई सिफारिशी नहीं अर्थात जो आदमी है, उसकी समस्या का त्वरित समाधान हो तभी फरियाद की सार्थकता है। संभाग आयुक्त डॉ. कोमल सिंह ने आज एक आम आदमी की ऐसी समस्या का समाधान कराया, जिसके लिये वह लम्बे अरसे से सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा रहा था। वाकया शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के पर्वतीय एवं वनांचल क्षेत्र में बसे गांव खिरया (सुनवई) के बीस वर्षीय युवक घनश्याम बाथम का है जिसने संभाग आयुक्त से फरियाद की कि उनके स्वर्गीय पिता सिंध परियोजना दाँई तट नहर संभाग नरवर में दैनिक वेतन भोगी थे, जिनकी मृत्यु उपरान्त आज 15 माह बाद भी विभाग द्वारा पूरे स्वत्वों का भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने संभाग आयुक्त से फरियाद करते हुए बताया कि अनुकंपा राशि के रूप में एक लाख रूपये मिलने थे पर मात्र 38 हजार रूपये ही प्राप्त हुए हैं। शेष राशि के लिये वह बार-बार चक्कर लगा रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। संभाग आयुक्त ने इस फरियाद को गंभीरता से लिया और दूरभाष से विभागीय मुख्य अभियंता से बात कर शेष भुगतान का निराकरण कराया। संभाग आयुक्त द्वारा आज संभाग के विभिन्न जिलों से आये 40 फरियादी मिले। संभागायुक्त ने अधिकतर फरियादियों को संबंधित जिला कलेक्टर/ पुलिस अधीक्षक अथवा संबंधित विभागों के जिला प्रमुख से हर मंगलवार होने वाली जनसुनवाई अथवा जमीन सुनवाई, जैसा भी मामला हो उनमें जाकर आवेदन करने की सीख दी। साथ ही उन्होंने आज फरियादियों से प्राप्त आवेदनों को संबंधित जिला कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक टीप के साथ निराकरण के लिये भी भेजा।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: