मुख्यमंत्री श्री चौहान 25 जुलाई को सैकड़ों हितग्राहियो को चैक वितरित करेंगे
ग्वालियर 23 जुलाई 09। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 जुलाई को एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आयेंगे। वे यहां आठ करोड़ से अधिक लागत के सात कार्यों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही सैकड़ों हितग्राहियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत स्वीकृत राशि के चैको का वितरण करेंगे तथा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान 25 जुलाई को प्रात: 9.45 बजे भोपाल से राजमाता विजयराजे सिंधिया एयरटर्मिनल महाराजपुरा आयेंगे। वहां से वे कैंसर चिकित्सालय जायेंगे तथा प्रात: 10.15 बजे से दोपहर 12 बजे तक नव निर्मित शैक्षणिक भवन का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद वे मेडीकल कॉलेज के डॉ. भगवत सहाय सभागार में दोपहर 1205 बजे से 12.45 बजे तक विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को रोजगार मूलक सहायता राशि के चैकों का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री 12.50 बजे से चैम्बर ऑफ कॉमर्स भवन जायेंगे एवं '' हमारा ग्वालियर'' नामक पुस्तक का विमोचन करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 01.20 बजे फूलबाग गुरूद्वारा पुल आयेंगे तथा नवनिर्मित पुल सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण करेंगे। यहां से वे सर्किट हाउस जायेंगे। सर्किट हाउस से वे 2.40 बजे गोला का मंदिर के पास श्याम वाटिका पहुँचेंगे तथा 2.40 बजे से 3.30 बजे तक पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक में भाग लेंगे। वहां से 3.50 बजे वे एयर टर्मिलन पहुँचेंगे एवं शाम 4 बजे वायुयान द्वारा भोपाल के लिये रवाना हो जायेंगे। मुख्यमंत्री 25 जुलाई को 8 करोड़ 39 लाख रूपये लागत के सात कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें 2 करोड़ 10 लाख रूपये लागत का गुरूद्वारा पुल, एक करोड़ 25 लाख रूपये की लागत का काल्पी ब्रिज, 34 लाख की लागत का रॉक्सी पुल तथा 20 लाख रूपये लागत की गांधी रोड स्ट्रीट लाइट का कार्य शामिल हैं। इसी प्रकार डेढ़ करोड़ रूपये लागत का औद्यौगिक अधोसंरचना विकास निगम का भवन, दो करोड़ रूपये लागत की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की विभिन्न सड़कें एवं एक करोड़ रूपये लागत का डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के महिला छात्रावास भवन का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें