शुक्रवार, 24 जुलाई 2009

परिसीमन में प्राप्त आपत्ति एवं सुझावों को तीव्र गति से निबटाने हेतु बैठक सम्पन्न

परिसीमन में प्राप्त आपत्ति एवं सुझावों को तीव्र गति से निबटाने हेतु बैठक सम्पन्न

ग्वालियर दिनांक 23.07.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने वार्डों के परिशीमन के संबंध में प्राप्त आपत्ति एवं सुझावों के निराकरण हेतु जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन की संयुक्त बैठक ली। जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर आर.के. जैन एवं निगमायुक्त ने वार्डों के परिशीमन के संबंध में प्राप्त सुझाव एवं आपत्तियों के तत्काल निराकरण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित दलों के अधिकारियों से गहन विचार-विमर्श कर निर्देशित किया कि उक्त कार्य तीव्र गति से पूर्ण किया जावे।

       आयोजित बैठक में दल के प्रमुख संयुक्त कलेक्टर राजेश बाथम, नियाज अहमद खांन, डिप्टी कलेक्टर विनोद चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा करारे, अनुविभागीय अधिकारी आदित्य सिंह तोमर से चर्चा कर उनकी परेशानी के संबंध में जानकारी प्राप्त की कि उक्त कार्य के लिये उन्हें किन-किन अधिकारियों की आवश्यकता होगी की जानकारी प्राप्त की गई। उपस्थित दलों के प्रमुखों द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं इस कार्य में संलग्न कर संग्रहक उपलब्ध कराये जावे जिससे आज ही आपत्ति एवं सुझावों के निराकरण की कार्यवाही प्रांरभ की जा सके। निगमायुक्त ने बैठक के दौरान निर्देश दिये कि तत्काल समस्त क्षेत्राधिकारी एवं कर संग्रहक दल के प्रमुखों के साथ कार्य में सहयोग प्रदान करें यह कार्य आवश्यक रूप से 24 जुलाई 2009 तक पूर्ण कर लिया जावे।

       आज की बैठक में निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, जिला प्रशासन के अपर कलेक्टर आर.के. जैन के अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित दल के प्रमुख संयुक्त कलेक्टर राजेश बाथम, नियाज अहमद खांन, डिप्टी कलेक्टर विनोद चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा करारे, अनुविभागीय अधिकारी आदित्य सिंह तोमर के साथ-साथ अपर आयुक्त द्वय कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, सुरेश शर्मा, उपायुक्त अभय राजनगांवकर, देवेन्द्र ंसिह चौहान तथा दलों में गठित चारों सहायक आयुक्त के अतिरिक्त तहसीलदार अश्विनी रावत, एस.एल. आर्य नजूल, योगेन्द्र तिवारी, एस.एल.आर. डायवर्सन प्रदीप सिंह तोमर, एस.एल. भूप्रबंधन अनिल नरवरिया, एस.एल. आर. सी.बी. प्रसाद, अधीक्षण्ायंत्री चतुर सिंह यादव, निर्वाचन प्रभारी श्रीमती आशा सिंह उपस्थित रहीं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: