माइक्रोसॉफ्ट ने हॉटमेल की सेटिंग बदलीं, अब पॉप 3 सेवा शुरू
मुरैना / ग्वालियर 23 जुलाई 09, माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज की निर्माता मशहूर साफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ने जारी अपने संदेश में कहा है कि जो लोग माइक्रोसॉफ्ट का हॉटमेल ई मेल पता उपयोग कर रहे हैं वे अपनी सेटिंग्स बदल लें, तथा या तो लाइव मेल नाम की निशुल्क साफ्टवेयर फ्री में कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें या माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक 2003 या 2007 प्रयोग करें, और यदि आउटलुक एक्सप्रेस का उपयोग करते हैं तो आउटलुक एक्सप्रेस की सेटिंग बदल लें तथा उसे पॉप 3 एवं एस.एमटी.पी. सेटिंग में बदल दें, अब हॉटमेल में पॉप 3 और एस.एम.टी.पी. सुविधा उपलब्ध है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें