विद्युत मण्डल क्षेत्रीय भण्डारगृह में लगी आग की जांच, जांच अधिकारी द्वारा एक अगस्त को साक्ष्य आमंत्रित
ग्वालियर 29 जुलाई 09। विद्युत मण्डल के क्षेत्रीय भण्डारगृह पुतलीघर महलगांव में 18 मई को लगी आग से विद्युत वितरण कंपनी के सामान की काफी क्षति हुई थी। जिला मजिस्ट्रेट ग्वालियर श्री आकाश त्रिपाठी ने घटना की प्रशासनिक जांच का आदेश देते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री वेद प्रकाश को जांच अधिकारी तथा अधीक्षण यंत्री श्री ए के. सक्सेना को प्रस्तुतर् कत्ता अधिकारी तैनात किया है।
जांच अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जांच के बिन्दुओं की जानकारी देते हुए कहा है कि 1. वे परिस्थितियां विस्तृत विवरण जिनमें अग्नि दुर्घटना घटित हुई? 2. अग्नि दुर्घटना का मुख्य कारण क्या था? 3. क्या भण्डारगृह में आग व्यक्तिगत स्वार्थ या सबूत नष्ट करने हेतु लगाई गई थी?4. क्या अग्नि दुर्घटना में क्षति ग्रस्त सामग्री की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का पर्याप्त इंतजाम था? 5. क्या भण्डारगृह की सुरक्षा / संचालन हेतु निर्धारित नियमों का म. क्षे.वि. वि. अधिकारियों द्वारा समुचित पालन किया जा रहा था? साथ ही अग्नि दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने हेतु जांच अधिकारी के सुझाव व अन्य बिन्दु जो जांच अधिकारी उचित समझे और जांच में अनुशंगित हों इस जांच के दायरे में रखे गये हैं।
जांच अधिकारी अपर मजिस्ट्रेट श्री आकाश त्रिपाठी ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा कि दुर्घटना के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति/ संस्था को कोई भी अभ्यावेदन/ शपथ पत्र/ कोई लिखित अथवा मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह एक अगस्त 2009 को उनके न्यायालय गोरखी लश्कर में उनके समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें