मुख्यमंत्री ने पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में रोपा सप्तपर्णी का पौधा
ग्वालियर 25 जुलाई 09। शनिवार को ग्वालियर वासियों को करोड़ों रूपये लागत के विकास कार्यों की सौगात देने पधारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रवास की शुरूआत वृक्षारोपण से की। मुख्यमंत्री, ग्वालियर विमानतल से सीधे चन्द्रबदनी नाके के समीप स्थित अम्बेडकर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां नवनिर्मित महिला छात्रावास परिसर में सप्तपर्णी (लार्जेस्टोमिया) का पौधा रोपा। श्री चौहान ने इस अवसर पर छात्रावास परिसर का फीता काटकर अवलोकन भी किया। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा, गृह एवं परिवहन राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह व राज्य सभा सांसद श्री प्रभात झा समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर मौजूद थे। आज इस परिसर में शोभादार एवं फलदार प्रजातियों के एक हजार पौधे रोपे गये।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले में रोजगार गारण्टी योजना के तहत मटका पध्दति से कराये जा रहे वृक्षारोपण का प्रदर्शन भी यहां देखा। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि जिले में नरेगा के तहत हो रहे वृक्षारोपण के पौधों की सिंचाई के लिये रिक्शा टैंकर की व्यवस्था पंचायतों के माध्यम से कराई गई है। यह रिक्शा पंचायत की सम्पत्ति रहेंगे और रिक्शे के माध्यम से ग्रामीण श्रमिकों को बारी बारी से रोजगार भी मिलेगा। संबंधित ग्राम पंचायत में 150 पौधे की सिंचाई के लिये एक रिक्शा टैंकर लगाया जा रहा है। उन्होंने मटका सिंचाई पध्दति के बारे में जानकारी दी कि इस पध्दति से पौधों को मटके में भरे पानी से बूंद बूंद कर सात दिन तक पानी मिलता रहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें