मदाखलत दस्ते द्वारा अवैध टॉवरों के खिलाफ कार्यवाही की गई
ग्वालियर दिनांक 30.07.2009- नगर निगम के मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि सिटीप्लानर के निर्देशानुसार रोशनीघर पी.एच.ई. ऑफिस पम्पहाउस के बगल से बालमुकुन्द सिंह गुर्जर नामक व्यक्ति के द्वारा आम रास्ते में 10 फुट लम्बी दीवार का निर्माण कर लिया गया था जिसे पी.एच.ई. कार्यपालनयंत्री श्री बाथम द्वारा तुड़वाया गया।
कार्यपालनयंत्री दिनेश अग्रवाल, सहायकयंत्री कीर्तिवर्धन मिश्रा की निशानदेही में मुरार बैजल कोठी पर लग रहे एयरटेल के अवैध टॉवर का सामान जप्त किया गया। उसके बाद नई सड़क स्थित डिलाईट टॉकीज के बगल से शिवहरे कॉम्प्लेक्स के ऊपर वोडाफोन कम्पनी का टॉवर लगा हुआ था उसके कनेक्शन कटवाकर डिस्कनेट कर दिया गया। इसके पश्चात बाड़ा क्षेत्र से फट्टे वालों को हटवाया गया।
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पालन में टे्रफिक टी.आई. नरेश अन्नौटिया के नेतृत्व में अचलेश्वर रोड, हाईकोर्ट, हनुमान चौराहा, छत्री मण्डी, बाड़ा, दत्त मंदिर से 6 आवारा सांड पकड़वाकर लाल टिपारा गऊशाला भिजवाये गये एवं झांसी रोड़ खिड़क से 16 मवेशी ट्रोला में लदवाकर गऊशाला लालटिपारा भिजवाई गई।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक अजय सक्सैना, सुघर सिंह, श्याम शर्मा, विजय माहौर समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें